Diljit Dosanjh pays tribute to Ratan Tata Video: भारतीय बिजनेस टाइकून रतन टाटा (Ratan Tata) ने बुधवार को 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों की आंखें नम हैं। यह रतन टाटा के सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व का भी प्रमाण है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश की तमाम चर्चित हस्तियों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। इसी बीच पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की ओर से रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Diljit Dosanjh pays tribute to Ratan Tata Video: भारतीय बिजनेस टाइकून रतन टाटा (Ratan Tata) ने बुधवार को 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों की आंखें नम हैं। यह रतन टाटा के सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व का भी प्रमाण है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश की तमाम चर्चित हस्तियों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। इसी बीच पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की ओर से रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिलजीत दोसांझ एक वीडियो में स्टेज पर खड़े हैं और वह रतन टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यह वीडियो जर्मनी का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जर्मनी में बुधवार को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को जैसी ही रतन टाटा के निधन की सूचना मिली तो उन्होंने अपना लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया और उनको खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। वायरल वीडियो में दिलजीत दोसांझ कह रहे हैं- “हमारे प्रिय रतन टाटा जी का देहांत हो गया है। यही जिंदगी है, जिस तरह से उन्होंने अपनी बेदाग लाइफ जी, उसकी प्रशंसा होनी बनती है। उन्होंने हमें सिखाया है कि मेहनत करो और शांति से अपने लक्ष्य पर ध्यान दो। किसी के बारे में उन्होंने कभी भी एक शब्द गलत नहीं कहा और अच्छा काम किया। आज का ये शो उनके नाम, आपको नमन।” अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- फिल्म 'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' के डिजिटल पोस्टर ने फैंस की बढ़ाईं धड़कने, जल्द रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित NCPA लॉन में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। देश की जानी-मानी हस्तियों समेत आम लोग भी रतन टाटा के अंतिम दर्शन कर पाएंगे। आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी NCPA लॉन में जाकर रतन टाटा के अंतिम दर्शन करेंगे और वहांं से सह्याद्रि गेस्ट हाउस में जाकर रुकेंगे। पार्थिव शरीर की जब अंतिम यात्रा शुरू होगी तब अमित शाह वरली श्मशान घाट भी जाएंगे।