यूपी के गोंडा जिले में भी पति-पत्नी और वो का लव ट्राएंगल सामने आया है। पत्नी ने बीच सड़क पर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर जेई पति को दौड़ा-दौड़ाकर वाइपर से पीटा, फिर निर्माणाधीन मकान में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों को दिखाकर धमकाया। कहा- ज्यादा चूं-चपाट की तो मेरठ के सौरभ की तरह काटकर ड्रम में पैक करवा दूंगी।
गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में भी पति-पत्नी और वो का लव ट्राएंगल सामने आया है। पत्नी ने बीच सड़क पर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर जेई पति को दौड़ा-दौड़ाकर वाइपर से पीटा, फिर निर्माणाधीन मकान में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों को दिखाकर धमकाया। कहा- ज्यादा चूं-चपाट की तो मेरठ के सौरभ की तरह काटकर ड्रम में पैक करवा दूंगी।
JE ने पुलिस जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मारपीट का वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवां कस्बे की है। पीड़ित पति जल निगम में जूनियर इंजीनियर है। उसने 9 साल पहले लव मैरिज की थी। उनका कहना है कि पत्नी का उसके एक रिश्तेदार से अवैध संबंध हैं। मैंने इसका विरोध किया तो पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मेरी पिटाई की।
अब विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…
झांसी के रहने वाले जेई धर्मेंद्र कुशवाहा ने गोंडा में जल निगम में तैनात हैं। शनिवार को कोतवाली में उन्होंने शिकायत की। इसमें पत्नी माया और उसके बॉयफ्रेंड नीरज से जान का खतरा बताया। अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार भी लगाई। धर्मेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी माया मौर्या ने उन्हें मेरठ कांड की तरह ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी।
धर्मेंद्र ने बताया कि 2012 में मैंने एक मैगजीन में लेख लिखा था, जिसे पढ़कर बस्ती की रहने वाली माया ने मुझे फोन किया। 4 साल की दोस्ती के बाद 2016 में हम दोनों ने परिजनों की सहमति के बाद शादी कर ली। 2021 में बेटी हुई। शादी के बाद मैंने पत्नी के कहने पर उसके नाम से तीन टैक्सी खरीदी और अपनी सैलरी से किस्तें चुकाईं।
2022 में मैंने डिहवा ग्राम पंचायत में जमीन खरीदी और मकान बनाने का ठेका माया के दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को दिया। इसी दौरान माया और नीरज (मौसी का पोता) के बीच अवैध संबंध बन गए। नीरज की पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी। मुझे कई बार पत्नी पर शक हुआ, लेकिन मैंने नजर अंदाज कर दिया। 7 जुलाई, 2024 को मैंने पत्नी को नीरज के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। विरोध करने पर माया और नीरज ने धर्मेंद्र से मारपीट की और घर छोड़कर चली गई।
2024 में मकान पर कर लिया कब्जा
धर्मेंद्र ने बताया कि 25 अगस्त, 2024 को माया अपने प्रेमी नीरज के साथ फिर घर पहुंची। जबरन ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया। पत्नी ने नीरज के साथ मिलकर मेरे साथ फिर मारपीट की। 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फिर से फरार हो गई। मैंने 1 सितंबर, 2024 को पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन अगले दिन यानी 2 सितंबर को माया दोबारा तीन अन्य लोगों के साथ आई। फिर से मुझे पीटा और कुछ सामान लेकर चली गई।
19 मार्च, 2025 को मेरी मां और माया की मां गोंडा पहुंचीं। माया और उसके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद मैं पुलिस बुलाई और कोतवाली में समझौता हुआ कि दो दिन के भीतर माया मकान खाली कर देगी, लेकिन उसने खाली नहीं किया। उल्टा फिर से मारपीट करने लगी।
पत्नी मुझे मारने की साजिश रच रही
धर्मेंद्र ने बताया कि 29 मार्च, 2025 को फिर विवाद हुआ। माया ने अपनी सास और मां को जान से मारने की धमकी दी। बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मुझे पीटा। मैंने फिर से पुलिस बुलाई। पुलिस हम दोनों को थाने लेकर गई थी। पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर मुझे जान से मारने की साजिश रच रही है। उसने खुलेआम धमकी दी है कि ज्यादा बोले तो मेरठ कांड की तरह ड्रम में भरवा देंगे। पुलिस मुझे सुरक्षा दे। इसके साथ ही जल्द से जल्द न्याय मिले।
माया की मां भी बोली- मेरी बेटी गलत
माया की मां शोहरती देवी ने कहा कि बेटी अपने पति को जान से मारने की धमकी देती है। नीरज के साथ उसके अवैध संबंध हैं। मेरी पुलिस से अपील की है कि मेरे दामाद को सुरक्षा दी जाए।
माया की मां शोहरती देवी ने कहा कि दामाद को सुरक्षा दी जाए
पहले के दोनों मुकदमों पर भी जांच जारी नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्या के खिलाफ एक मुकदमा 1 सितंबर 2024 को और दूसरा 10 अक्टूबर 2024 को दर्ज कराया था। शनिवार को भी दोनों के बीच घर पर मारपीट हुई थी।
दोनों कोतवाली आए थे। पति यहां पर था और पत्नी बाहर खाना खाने के बहाने किसी के साथ चली गई। दोबारा नहीं आई। पति ने शिकायत दी है। जांच कराई जा रही है। पहले के दोनों मुकदमों पर भी जांच जारी है।
धर्मेंद्र की पत्नी पहुंची कोतवाली
धर्मेंद्र की आरोपी पत्नी माया मौर्या रविवार दोपहर नगर कोतवाली पहुंची। पति धर्मेंद्र कुशवाहा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। नगर कोतवाल से कहा- मेरे ऊपर पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने झूठे आरोप लगाए हैं। मैंने कोई धमकी नहीं दी, मैं निर्दोष हूं। बल्कि मैं खुद पति की प्रताड़ना का शिकार हूं।
एक साल से लगा रही हूं कोतवाली के चक्कर माया ने कहा- मैं एक साल से कोतवाली के चक्कर लगा रही हूं। पुलिस नहीं सुन रही। पति झूठे आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं। मेरे खिलाफ फर्जी रिपोर्ट लगा देते हैं। उल्टे शनिवार रात को धर्मेंद्र ने मेरी सगी मां और अपनी मां के साथ मुझे काफी पीटा। मेरी मां और सास ने मेरे हाथ पैर पकड़ लिये। इसके बाद धर्मेंद्र ने मेरा सिर कई बाद जमीन पर पटका। कई थप्पड़ मारे। इसके बाद मुझे और मेरी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया। तब से हम दर बदर भटक रहे हेैं।
अब तक 4 बार जबरन अबॉर्शन कराया शादी के बाद से अब तक चार बार अबॉर्शन करा चुके हैं। मेरे पास मेडिकल रिपोर्ट्स हैं। माया ने बताया- शादी का नौवां साल है। एक साल बाद प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन करा दिया। अगस्त 2016 में। फिर से बच्चा पेट में आ गया। तब भी अबॉर्शन कराना चाहा। मैंने लड़-झगड़कर बच्ची को जन्म दिया। कहते थे- करियर बनाओ। मैं प्रेग्नेंट हो जाती तो अबॉर्शन करा देते थे। विरोध करने पर कहते थे- बहुत स्त्रीवादी न बनो। माया ने कहा- मैं यूपीएससी की तैयारी कर रही हूं। दो साल पहले सी-टेट की भी तैयारी की, तो एग्जाम नहीं देने दिया। कहा-मैं कमा रहा हूं ना।
नहीं दी कोई धमकी, न कोई अवैध संबंध मेरे पति की खुद नीरज मौर्या से पुरानी दोस्ती है। अपने ठेकेदारों के पैसे नीरज के खाते में मंगाते थे। उन्होंने ही घर बनाने का ठेका नीरज को दिया था। मेरे खिलाफ नीरज से अवैध संबंध का झूठा आरोप लगा रहे हैं।
जुलाई 2024 के बाद से लगातार कर रहे परेशान माया वर्मा ने बताया कि जुलाई 2024 में पति ने मुझे पीटा था। इसके बाद मैंने महिला थाने में रिपोर्ट लिखा दी थी। जिसे लेकर धर्मेंद्र ने जुलाई 2024 में ही तलाक का केस फाइल कर दिया। घर से भी भगा दिया था। अगस्त 2024 में काफी प्रयास के बाद मैं घर में आई। तभी धर्मेंद्र एक दिन घर आए और मुझे फिर से घर से निकालने लगे। विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा। अंतत: मुझे वाइपर उठाना पड़ा। माया ने कहा कि मैंने अपने पति को कोई धमकी नहीं दी है।
मुझे अब किसी की जरूरत नहीं माया ने कहा कि मेरी बस इतनी डिमांड है कि मुझे पीटने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई हो। मुझे और मेरी बेटी को चैन से जीने दिया जाए। मुझे अब किसी की जरूरत नहीं है। मैं पढ़ी-लिखी हूं। अपनी बेटी के सहारे पूरी जिंदगी जी लूंगी।