HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video-NTA ऑफिस में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला, दिल्ली पुलिस ने जमकर भाजी लाठी

Video-NTA ऑफिस में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला, दिल्ली पुलिस ने जमकर भाजी लाठी

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) ने गुरुवार को नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के दफ्तर पर धावा बोल दिया। बताया गया है कि संगठन के कई सदस्य बिल्डिंग के अंदर घुस गए और यहां कई दरवाजे अंदर से ही बंद कर लिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) ने गुरुवार को नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के दफ्तर पर धावा बोल दिया। बताया गया है कि संगठन के कई सदस्य बिल्डिंग के अंदर घुस गए और यहां कई दरवाजे अंदर से ही बंद कर लिए। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें कुछ लोगों को एनटीए बिल्डिंग में घुसकर नारेबाजी करते देखा जा सकता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI)  कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भाजी। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को हिरासत में ले लिया है।

पढ़ें :- देश से खत्म की जाए NEET परीक्षा, एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आठ सीएम को लिखा पत्र

तानाशाह सरकार को सच के आगे झुकना ही पड़ेगा : कांग्रेस पार्टी 

इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने लिखा कि मोदी सरकार ‘पेपर लीक’ सरकार है। देश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन तानाशाह मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। आज एनएसयूआई के साथियों ने पेपर लीक के विरोध में NTA के दफ्तर पर छात्रों की आवाज बुलंद की। कांग्रेस सड़क से संसद तक पेपर लीक का मुद्दा उठा रही है। हम युवाओं को न्याय दिलाकर रहेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने अपने आफिशयल एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि एनएसयूआई (NSUI)  के  हजारों साथी NEET पेपर लीक और उससे जुड़ी धांधली का विरोध कर रहे थे। लेकिन देश के लाखों युवाओं का भविष्य तबाह करने वाली तानाशाह मोदी सरकार से यह बर्दाश्त न हुआ।

पार्टी ने लिखा कि हमारी आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार के इशारे पर यूथ कांग्रेस के साथियों पर लाठियां बरसाईं गईं और बर्बरता की गई। पुलिस की यह लाठियां हमारा हौंसला नहीं तोड़ पाएंगी। हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे, तानाशाह सरकार को सच के आगे झुकना ही पड़ेगा।

पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा अध्यक्ष का पत्र लिखकर, NEET और NET घोटालों तथा अन्य पेपर लीक पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...