दिवाली के त्यौहार को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंग्लैंड के लंदन का है। यहां पर कुछ युवक चलती हुई कार से आतिशबाजी कर रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर युवकों की अलोचना कर रहे है और इसे अन्य लोगों के लिए खतरा बता रहे है।
नई दिल्ली। दिवाली के त्यौहार को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंग्लैंड के लंदन का है। यहां पर कुछ युवक चलती हुई कार से आतिशबाजी कर रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर युवकों की अलोचना कर रहे है और इसे अन्य लोगों के लिए खतरा बता रहे है।
This behavior by Punjabi Jatts on London streets is unacceptable. They should be held liable for ASB, endangering lives by displaying fireworks from moving cars. Their car registration and faces are fully visible. Let @metpoliceuk take action after reading this post. pic.twitter.com/POyWDs5bDT
— Harman Singh Kapoor (@kingkapoor72) October 22, 2025
दिवाली के जश्न के दौरान इंग्लैंड के लंदन में कुछ युवकों ने कारों की रैली निकाली और चलती हुई कार से जमकर आतिशबाजी की। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि दिवाली जैसे पवित्र त्योहार की भावना के खिलाफ है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो में की गई हरकत की जमकी निंदा कर रहे है। यूजर्स ने इस ने कहा कि उत्सव मनाने का यह तरीका न केवल गैर कानूनी है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। वहीं लोगों ने लंदन पुलिस से मामले की जांच कर सभी पर कार्रवाई की मांग की है।