1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिवाली के मौके पर लंदन की सड़कों पर कार से की गई आतिशबाजी, वीडियो वायरल

दिवाली के मौके पर लंदन की सड़कों पर कार से की गई आतिशबाजी, वीडियो वायरल

दिवाली के त्यौहार को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंग्लैंड के लंदन का है। यहां पर कुछ युवक चलती हुई कार से आतिशबाजी कर रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर युवकों की अलोचना कर रहे है और इसे अन्य लोगों के लिए खतरा बता रहे है।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। दिवाली के त्यौहार को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंग्लैंड के लंदन का है। यहां पर कुछ युवक चलती हुई कार से आतिशबाजी कर रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर युवकों की अलोचना कर रहे है और इसे अन्य लोगों के लिए खतरा बता रहे है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

दिवाली के जश्न के दौरान इंग्लैंड के लंदन में कुछ युवकों ने कारों की रैली निकाली और चलती हुई कार से जमकर आतिशबाजी की। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि दिवाली जैसे पवित्र त्योहार की भावना के खिलाफ है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो में की गई हरकत की जमकी निंदा कर रहे है। यूजर्स ने इस ने कहा कि उत्सव मनाने का यह तरीका न केवल गैर कानूनी है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। वहीं लोगों ने लंदन पुलिस से मामले की जांच कर सभी पर कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ें :- परी रेस्टोरेंट अग्निकांड के बाद आतिशबाजी का वीडियो आया सामने, कारो से आतिशबाजी करने वाले एक्सपोर्टर के बेटों पर हुई एफआईआर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...