HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video: अमेरिका के कैलिफोर्निया में इमारत की छत से टकराया विमान; 2 लोगों की मौत और 18 घायल

Video: अमेरिका के कैलिफोर्निया में इमारत की छत से टकराया विमान; 2 लोगों की मौत और 18 घायल

America Plane Crash Video: नए साल की शुरुआत अमेरिका के लिए अच्छी नहीं रही है। देश में एक-एक बाद हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच सदर्न कैलिफोर्निया में एक विमान हादसा हुआ है। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

America Plane Crash Video: नए साल की शुरुआत अमेरिका के लिए अच्छी नहीं रही है। देश में एक-एक बाद हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच सदर्न कैलिफोर्निया में एक विमान हादसा हुआ है। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।

पढ़ें :- South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश; 179 लोगों की मौत, पक्षी बनें हादसे की वजह!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक छोटा विमान कैलिफोर्निया के फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास एक इमारत की छत से टकराया गया। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा कि गुरुवार दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर फुलर्टन के ऑरेंज काउंटी शहर में हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। साथ ही, आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली कराया गया है।

इस घटना में 10 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि 8 लोगों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। लेकिन, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि घायल हुए लोग विमान में सवार थे या इमारत में मौजूद थे। मामले की जांच की जा रही है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, हादसे का शिकार विमान सिंगल इंजन वैन का आरवी-10 था, जो चार सीटों वाला छोटा मॉडल है।

इस बीच सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आए है, जिसमें विमान इमारत की छत से टकराता नजर आ रहा है। इसके बाद जोरदार धमाका होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...