HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video- मऊ में ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बत्ती गुल, मोबाइल की रोशनी में एके शर्मा ने पहने जूते, SDO और JE सस्पेंड, दो से जवाब-तलब

Video- मऊ में ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बत्ती गुल, मोबाइल की रोशनी में एके शर्मा ने पहने जूते, SDO और JE सस्पेंड, दो से जवाब-तलब

यूपी में अभी गर्मी ने अपने तेवर भी नहीं दिखाया कि बिजली विभाग अभी से हांफता नजर आ रहा है। बिज​ली विभाग की पोल उस समय खुल गई जब बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister AK Sharma) के अपने गृह जनपद मऊ पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री मंच से जनसभा संबोधित कर रहे थे तभी अचानक बिजली कट गई। ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में अभी गर्मी ने अपने तेवर भी नहीं दिखाया कि बिजली विभाग अभी से हांफता नजर आ रहा है। बिज​ली विभाग की पोल उस समय खुल गई जब बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister AK Sharma) के अपने गृह जनपद मऊ पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री मंच से जनसभा संबोधित कर रहे थे तभी अचानक बिजली कट गई। । बिजली कटने से कार्यक्रम स्थल में अंधेरा छा गया। विभाग की किरकिरी होता देख अफसर इधर-उधर दौड़ लगाते नजर आए। कुछ देर इंतजार के बाद जब लाइट नहीं आई तो बगल मंदिर में लगे इनवर्टर से माइक का कनेक्शन जोड़ा गया। तब मंत्री ने किसी तरह से अपना भाषण अंधेरे में पूरा कर पाए।

पढ़ें :- योगी के मंत्री ने दिया जवाब- अंग्रेजी भाषा किसी पर भी थोपी नहीं जा रही है, सदन का कार्य हिंदी भाषा में ही होगा

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मंच से उतरे तो टॉर्च की रोशनी में अपना जूते पहनते नजर आए। मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। कार्यक्रम में मंत्री करीब 40 मिनट रहे। उनके रवाना होते ही बिजली भी आ गई। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जेई और एसडीओ को निलंबित कर दिया गया। एग्जीक्यूटिव और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से जवाब मांगा गया है।

पढ़ें :- पीएम मोदी से विपरीत परिस्थितियों में भी देश व समाज के लिए कार्य करने की मिलती है असीम ऊर्जा : ए के शर्मा

मंत्री मंच पर थे, तभी बत्ती हो गई गुल

ऊर्जा और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy and Urban Development Minister Arvind Kumar Sharma) बुधवार शाम 6:20 बजे नगर के बंधा स्थित हनुमान घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां मंच पर कुर्सियां लगी थीं। मंत्री एके शर्मा (Minister Arvind Kumar Sharma)के कार्यक्रम में पहुंचने पर पहले लोगों ने स्वागत किया गया। इसके बाद वह कुर्सी पर बैठे। 10 मिनट बाद यानी 6:30 बजे मंत्री ने बोलना शुरू किया।

इसी दौरान वहां लाइट चली गई। ऊर्जा मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली कटने पर सभी लोग दंग रह गए। कुछ देर इंतजार के बाद जब लाइट नहीं आई तो लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। मंत्री एके शर्मा का पूरा संबोधन टॉर्च की रोशनी में हुआ। टॉर्च की रोशनी में ही मंत्री का स्थानीय लोगों ने सम्मान किया। मंत्री के जाते ही वहां लाइट आ गई।

अंधेरे में अपना जूता ढूंढते नजर आए मंत्री

मंत्री एके शर्मा (Minister Arvind Kumar Sharma) ने वहां उपस्थित लोगों से बिजली व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की। शहर में बिजली विभाग का हाल जाना। कार्यक्रम खत्म होने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अंधेरे में अपना जूता ढूंढते हुए नजर आए। मोबाइल की फ्लैश लाइट के सहारे मंत्री ने जूता पहना। लोग उन्हें फ्लैश लाइट के सहारे गाड़ी तक ले गए।

पढ़ें :- UP News : यूपी विधानसभा सत्र में लो वोल्टेज और खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर सत्ता पक्ष-विपक्ष में नोक-झोंक

भाजपा नेता बोले- यह बहुत शर्म की बात

भाजपा नेता विजय वर्मा और आनंद सिंह ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अपने गृह जनपद में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं और यहां बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। अफसरों की लापरवाही से यह सब हुआ है। उन्हें व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए था।

अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को नोटिस कार्यक्रम स्थल से निकलने के बाद अपने विभागीय अधिकारियों से गुस्साए ऊर्जा मंत्री ने जेई ओपी कुशवाहा और एसडीओ प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी के साथ उन्होंने अधीक्षण अभियंता (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) भुवन राज के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

अफसरों को नहीं थी मंत्री के कार्यक्रम में आने की सूचना

अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य (Superintending Engineer Sanjeev Vaish) ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में स्पार्क होने की सूचना पर बिजली काटी गई थी। हनुमान घाट पर मंत्री एके शर्मा (Minister Arvind Kumar Sharma)  के कार्यक्रम की सूचना विभागीय अधिकारियों को नहीं थी। जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो तत्काल ट्रांसफॉर्मर को सही कराकर बिजली सप्लाई शुरू की गई।

पढ़ें :- UP Budget Session : ओमप्रकाश राजभर बोले- सपा के लिए धरातल पर कुछ नहीं बचा है, 2024 में हो जाएंगे साफ
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...