HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की संदिग्ध मौत, नाराज ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस का किया घेराव

Video: ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की संदिग्ध मौत, नाराज ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस का किया घेराव

ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की संदिग्ध मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।  ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वालों ने अवैध वसूली के लिए खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का जीप से पीछा किया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मुरादाबाद।  ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की संदिग्ध मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।  ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वालों ने अवैध वसूली के लिए खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का जीप से पीछा किया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

पढ़ें :- कानपुर में हिंदू परिषद कार्य़कर्ताओं ने किया भारत बांग्लादेश मैच विरोध, मैच रद्द करने की मांग

ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ की हाथापाई

ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर ग्रामीण की हत्या का आरोप लगाया। खेत से मिट्टी उठा कर प्लॉट में भराव कर रहे किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की साथ ही वर्दी भी फाड़ दी। यह पूरी घटना मुरादाबाद ठाकुरद्वारा कोतवाली की है। एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है पुलिस पर जो आरोप लगे है वह बहुत गंभीर है। दो पुलिस कांस्टेबल के नाम सामने आए है जांच की जा रही है।

 

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में दलपतपुर गांव में उस समय ग्रमीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया जब इसी गांव के रहने वाले लोकेश उर्फ मोनू की उसी के ट्रॉक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि लोकेश अपने खेत से ट्रेक्टर ट्राली से अपने प्लाट में भराव के लिए मिट्टी डाल रहा था।

प्लाट पर मिट्टी डालने के बाद जब लोकेश अपने खेत पर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहा था तभी एक सफेद रंग की कार जिस पर पुलिस लिखा था। कार में चार पुलिस कर्मी सवार थे अनीस नाम के सिपाही ने लोकेश से पांच सौ रुपये की मांग की।लोकेश ने रुपये नही दिए और आगे बढ़ गया। अनीस व बाकी सिपाही उसका पीछा करने लगे तभी आगे जाकर ट्रेक्टर ट्राली एक खेत मे पलट गयी लोकेश की उसके नीचे दबने से मौत हो गई।

गुस्साएं किसानों ने लाठी डंडों से पुलिस फोर्स पर किया हमला

लोकेश की मौत से गुस्साए ग्रमीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस की कार की हवा निकाल दी और अनीस के साथ कुछ और पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। पुलिस को बंधक बनाए जाने की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने अनीस व बाकी पुलिस कर्मियों को जब ग्रमीणों के चुंगल से छुड़ाने का प्रयास किया तो गुस्साए किसानों ने लाठी डंडों से पुलिस फोर्स पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए भागना शुरू कर दिया। ग्रमीणों ने पीछाकर अनीस की जमकर पिटाई की।

मामले में दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पढ़ें :- Sultanpur Encounter : CM योगी, बोले- ये नए भारत का नया यूपी है ,गरीब की झोपड़ी को उजाड़ने वाला भुगतेगा खामियाजा

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि ठाकुरद्वारा पुलिस को आज सूचना मिली कि एक खेत मे एक ट्रैक्टर ट्राली से दबने से एक कि मौत हो गयी है । शव खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। इस पूरे मामले में दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों व गांव के सम्भ्रांत लोगों के साथ बातचीत करके ग्रमीणों को शांत किया गया है।

रिपोर्ट- रूपक त्यागी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...