कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता की इस दौरान घटना की निंदा करते हुए वह फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा वीभत्स है। सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है।
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता की इस दौरान घटना की निंदा करते हुए वह फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा वीभत्स है। सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है। कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। लोकसभा की कार्यवाही होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
यह जघन्य अपराध बेहद दुःखद हैं।
अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है।
यह सरकार इंसाफ नही कर सकती। pic.twitter.com/aSvI3N74Kl
— Awadhesh Prasad (@Awadheshprasad_) February 2, 2025
पढ़ें :- अब्दुल ने भतीजे संग बीवी को पकड़ा तो वह बोली- 'तूने ड्रम का नाम सुना है, हम तुझे उससे भी दर्दनाक मौत देंगे
सांसद अवधेश प्रसाद माथा पीटकर बोले, हे राम कहां हो?
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह जघन्य अपराध बेहद दुःखद है। अयोध्या में दो दिन से लापता युवती की नग्न लाश मिलने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आने के बाद अब अयोध्या से उनकी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूट कर रोने का वीडियो सामने आया है। सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। वह मीडिया के सामने अचानक जोर-जोर से रोने लगे। प्रभु श्री राम के नाम की गुहार लगाते वह रोने लगे तो उनके समर्थक उन्हें ढांढस बंधाने में जुट गए। समर्थकों ने कहा कि, ‘आप बिटिया की लड़ाई लड़ेंगे और उसको न्याय मिलेगा।’ इसके बाद सांसद ने रोते हुए ही कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में पीएम मोदी के सामने उठाएंगे। सांसद ने कहा कि दलित बिटिया को न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा।
सीता मईया कहां हो?
सांसद ने रोते हुए कहा कि ‘देश की बिटियन का का होई…।’ समर्थकों के ढांढस बंधाने पर अपनी भावनाओं पर काबू करते हुए सपा सांसद ने कहा,कि हमें जाने दो दिल्ली, लोकसभा में जाने दो, मोदी के सामने हम बात रखेंगे। न्याय न मिला तो हम लोकसभा से इस्तीफा दे दें। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया…अरे राम हो…।’ सांसद लगातार रोते रहे और समर्थक उन्हें समझाते रहे। इस बीच माथा पीटकर कर सांसद प्रभु राम की गुहार लगाने लगे। वह बार-बार कहते रहे-‘हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहां हो?….कहां हो…. कहां हो। सीता मईया कहां हो?’
सांसद अवधेश प्रसाद बार-बार कहते रहे कि हमें जाने दो दिल्ली हम इस्तीफा दे देंगे। उधर उनके समर्थक कहते रहे कि इस्तीफा नहीं देना है। आपको लड़ना है और बिटिया को न्याय दिलाना है। उन्होंने इस घटना को निर्भया कांड से भी गंभीर मामला बताया। इसके साथ ही धार्मिक मान्यता से अंतिम संस्कार न होने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर सवाल उठाया। उन्होंने युवती के परिवारीजनों को सुरक्षा और दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
बता दें कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। यह सरकार इंसाफ नही कर सकती। अयोध्या की दलित युवती की हत्या पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि कोई अधिकारी पीड़ित परिवार के पास नहीं गया। भागवत देखने के लिए घर से निकली थी लड़की। प्राइवेट पार्ट में डंडा, हाथ-पैर तोड़े, आंखें फोड़ी। दलित युवती की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई।
दोषियों पर कार्रवाई ना हुई तो वह स्वयं लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। किसी कीमत पर आरोपियों को सजा दिलाई बगैर वह नहीं मानेंगे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव आदि मौजूद रहे।