1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहे पुल के तीन बीम धाराशाही, देखें वीडियो

Video: बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहे पुल के तीन बीम धाराशाही, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गंगा नदी पर 83 करोड़ रुपए से बने पुल के तीन बीम गिर गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दो पिलर्स में दरारे भी आयी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर जिले के नरसेना के गांव गजरौला से अमरोहा जनपद के गांव वीरामपुर गंगा नदी पर 1062 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गंगा नदी पर 83 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे  पुल के तीन बीम गिर गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दो पिलर्स में दरारे भी आयी हैं। बुलंदशहर जिले के नरसेना के गांव गजरौला से अमरोहा जनपद के गांव वीरामपुर गंगा नदी पर 1062 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। ये पुल बुलंदशहर को अमरोहा जिले से जोड़ने के लिए गंगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

शुक्रवार को पुल के दो पिलर्स में दरारें आ गई और तीन बीम बनने से पहले ही धाराशाही हो गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेतु निगम के गाजियाबाद की देखरेख में 83 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण का काम होगा।

वहीं बुलंदशहर डीएम ने मामले में कहा कि रात में मौसम खराब था कल ही बीम बनाए गए।मामले को लेकर तीन सदस्यों की जांच टीम बनाई गई। पुल निर्माण में गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच कराकर रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...