1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral : सड़क पर सोते व्यक्ति को शेर ने सूंघा और फिर वहां से चला गया, लोग बोले- जब तक ज़िंदगी लिखी है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता…

Video Viral : सड़क पर सोते व्यक्ति को शेर ने सूंघा और फिर वहां से चला गया, लोग बोले- जब तक ज़िंदगी लिखी है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता…

Video Viral : बेशक! जब तक ज़िंदगी लिखी है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता...। यह बात सौ फीसदी सच साबित हुई। जब भारत में सड़क पर सो रहा एक व्यक्ति शेर का शिकार होने से बच गया, जब शेर उसके पास आया, उसे सूंघा और फिर वहां से चला गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Video Viral : बेशक! जब तक ज़िंदगी लिखी है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता…। यह बात सौ फीसदी सच साबित हुई। जब भारत में सड़क पर सो रहा एक व्यक्ति शेर का शिकार होने से बच गया, जब शेर उसके पास आया, उसे सूंघा और फिर वहां से चला गया।

पढ़ें :- Video : 89 की उम्र में हीमैन ने स्पीड बोट की सवारी,देखें धर्मेंद्र का रोमांच से भरा और खुशनुमा सफर

पढ़ें :- VIDEO- हाइवे पर मनोहर लाल धाकड़ के बाद अब अंडर पास पर आडी से 'डर्टी कांड' वायरल

यह घटना संभवतः भारत के गुजरात राज्य (Gujarat State) के जूनागढ़ (Junagadh) में गिरनार वन्यजीव अभयारण्य (Girnar Wildlife Sanctuary) के पास हुई थी। गिर राष्ट्रीय उद्यान (Gir National Park) के करीब स्थित यह क्षेत्र एशियाई शेरों (Asiatic Lions) के लिए जाना जाता है जो कभी-कभी शहरी क्षेत्रों में घूमते हैं। कई रिपोर्टें जूनागढ़ (Junagadh)  में अक्सर शेरों के देखे जाने की पुष्टि करती हैं, जो इस स्थान का समर्थन करती हैं। कोई भी विरोधाभासी सबूत इसके विपरीत संकेत नहीं देता है। हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है? साथ ही वीडियो में सोता दिख रहा व्यक्ति कौन है? इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने पर लोग जमकर प्रतिकिया दे रहे हैं।

जी, ये वीडियो रियल लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो में शेर का व्यवहार और परिवेश भारतीय शहर की गलियों जैसा दिखता है, जहां ऐसे जानवरों का आना-जाना असामान्य लेकिन संभव है। लेकिन हाँ, ऐसा होना संभव है और ये भारत में वन्यजीवों और इंसानों के बीच के संघर्ष की एक झलक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...