1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने की दबंगई, पकड़ा कोतवाल का गिरेबान

Video Viral : नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने की दबंगई, पकड़ा कोतवाल का गिरेबान

नशे की हालत में ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) ने मुंशीगंज कोतवाल (Munshiganj Police Inspector) और पुलिसकर्मियों से अभद्रता की।बीच सड़क पर ड्रग इंस्पेक्टर का ड्रामा देख बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अमेठी। नशे की हालत में ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) ने मुंशीगंज कोतवाल (Munshiganj Police Inspector) और पुलिसकर्मियों से अभद्रता की।बीच सड़क पर ड्रग इंस्पेक्टर का ड्रामा देख बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। मुंशीगंज कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी (Munshiganj police inspector Shivakant Tripathi) बुधवार की शाम कस्बा चौराहे पर पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान हूटर बजती हुई काली कार मुंशीगंज चौराहा (Munshiganj Crossing) पर पहुंची। लापरवाही पूर्वक कार के संचालन को देख पुलिस के होश उड़ गए। संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) की तरफ मुड़ने पर एक-दो वाहन से टकराते हुए कार आगे बढ़ी। यह देख कोतवाल व पुलिस कर्मियों ने कार को रोका।

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा का जायजा: डीआईजी ने जवानों व ग्रामीणों से किया संवाद

 

पढ़ें :- UP Legislature Winter Session 2025 : सीएम योगी, बोले- सरकार वंदे मातरम सहित हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

इस पर कार चला रहे ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा को ये बात बुरी लग गई। नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर कार से बाहर निकले और बीच सड़क पर कोतवाल का गिरेबान पकड़ लिया। बीच बचाव कर रहे पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की। पुलिस ने कार व नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर थाने ले गए। थाने पर भी वह लोगों से अभद्रता किया। कोतवाल ने बताया कि नशे की हालत में ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा लापरवाही से कार का संचालन किया जा रहा था। कार को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...