HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : फतेहपुर की DM सी इंदुमती ने सर्वेयर को जड़ा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला?

Video Viral : फतेहपुर की DM सी इंदुमती ने सर्वेयर को जड़ा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला?

यूपी में फतेहपुर जिले के पुरानी तहसील स्थिति नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (Urban Development Agency Office) में सोमवार को दोपहर निरीक्षण करने जिलाधिकारी सी इंदुमती पहुंचीं थी। डीएम उस समय आग बबूला हो गईं जब पीएम आवास शहरी (PM Housing Urban) के सर्वेयर अतुल कुमार डीएम (Surveyor Atul Kumar DM) को सामने से धक्का लगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

फतेहपुर। यूपी में फतेहपुर जिले के पुरानी तहसील स्थिति नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (Urban Development Agency Office) में सोमवार को दोपहर निरीक्षण करने जिलाधिकारी सी इंदुमती पहुंचीं थी। डीएम उस समय आग बबूला हो गईं जब पीएम आवास शहरी (PM Housing Urban) के सर्वेयर अतुल कुमार डीएम (Surveyor Atul Kumar DM) को सामने से धक्का लगा। पुलिस कर्मियों ने इन्हें पकड़ा और पीछे कर दिया। गुस्से से आग बबूला डीएम ने सर्वेयर को थप्पड़ मारा और डाटते हुए कहा कि महिला को धक्का मारता है।

पढ़ें :- Viral video: बहराइच के खेतों में फिर दिखा आदमखोर भेड़िया, कैमरे में हुआ कैद

डीएम के थप्पड़ जड़ने के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया, जिसमें पीछे खड़े सर्वेयर को पीठ में थप्पड़ जड़ना ही दिख रहा है। हालांकि, इस वीडियो में डीएम स्वयं सर्वेयर को डांट कर कह रहीं है कि एक महिला अधिकारी धक्का मार रहा है। डीएम की नाराजगी के बाद सर्वेयर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मंगलवार को इस सर्वेयर के खिलाफ प्रभारी पीओ डूडा (Incharge PO DUDA) ने कार्यालय में अनावश्यक घुसने और डीएम को धक्का मारने के लिए कोतवाली में तहरीर भी दी है। सर्वेयर अशोक कुमार (Surveyor Ashok Kumar) ने यह स्वीकारा कि डीएम के छापा मारने की जानकारी के साथ वह जल्दबाजी में बाहर निकल रहा था तभी गैलरी में खड़ी डीएम के धक्का लग गया। कहा कि वह डर के कारण भागने लगा। इसके लिए वह डीएम से माफी मांग ली है।

फतेहपुर की जिलाधिकारी सी इंदुमती (Fatehpur’s District Magistrate C Indumati) ने कहा कि थप्पड़ मारने जैसी कोई बात नहीं है, छापामारी के दौरान सर्वेयर ने धक्का मार दिया जिस पर उन्‍होंने सर्वेयर को डांटते हुए बाहर करने का कहा। कहा कि छापामारी के दौरान सर्वेयर दो बार धक्का मारा।

पढ़ें :- वंदे भारत ट्रेन में युवती ने BJP कार्यकर्ता पर लगाया बदसलूकी का आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...