युवाओं की ओर से लगातार आत्महत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं। आए दिन यूपी में कई शहरों से वीडियो बनाकर युवा आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा रहे हैं। एक बार फिर गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में एक 19 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है। इस आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाया और सभी से माफ़ी भी मांगी।
गोरखपुर। युवाओं की ओर से लगातार आत्महत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं। आए दिन यूपी में कई शहरों से वीडियो बनाकर युवा आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा रहे हैं। एक बार फिर गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में एक 19 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है। इस आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाया और सभी से माफ़ी भी मांगी। इसके बाद उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अंकुर द्विवेदी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ उसके घर के पास स्थित अलेनाबाद बाग से अंकुर ने फेसबुक लाइव हुआ और इसके बाद उसने सभी से माफ़ी मांगी और सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर तेजी वायरल है।
आत्महत्या से पहले मांगी माफ़ी
अपनी मौत से पहले अंकुर ने वीडियो बनाकर कहा कि किसी के साथ गलत किया है तो क्षमा करिए। आखरी बार दिल से हाथ जोड़कर क्षमा मांग रहा हूं। इसके बाद वह सल्फास की बोतल निकालता है और दिखाते हुए कहता है की ये सल्फास मैं किसी के दबाव में न आकर अपनी मर्जी से खा रहा हूं। अब जीने की तम्मना खत्म हो गई। सभी को एक बार फिर हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं।
परिजनों पर टुटा दुखों का पहाड़
अंकुर के सल्फास खाने के बाद उसे गोरखनाथ इलाके के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद उसके पिता रमेश द्विवेदी और उसके परिवार में मातम फ़ैल गया है। अंकुर ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अंकुर काफी जिद्दी स्वभाव का था। किसी ने घर में डांटा और उसने ये भयावह कदम उठाया।
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:
टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मेंटल हेल्थ फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।