Video Viral: UP Police Inspector abuses woman in the middle of the road, SP orders investigation
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में एक दरोगा का महिला से गाली-गलौज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण ने सीओ फूलपुर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। यह मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के इरना गोकुलपुर गांव का बताया जा रहा है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनकी भूमिधरी और मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोप है कि दरोगा दीदारगंज दबंगों के साथ मिलकर मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। दबंगों ने मंदिर की और उनकी जमीन पर कब्जा करने का कई बार प्रयास किया है। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई।
वहीं, दीदारगंज थाना प्रभारी के वायरल वीडियो में वह पीड़ित को गाली दे रहे हैं। साथ ही देख लेने की भी बात कर रहे हैं। इधर, पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि दो पक्षों में जमीन का विवाद है यह मामला काफी समय से चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि इस संदर्भ में दोनों पक्षों को कहा गया है कि वह राजस्व विभाग से मिलकर इस समस्या का समाधान निकाले। लेकिन शिकायतकर्ता बार-बार डायल 112 पर मामले की गलत सूचना दे रहा है। जिसकी जांच के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज मौके पर गए थे। लेकिन वहां पीड़ित मौजूद नहीं था। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के लिए सीओ फूलपुर को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष द्वारा की गई गाली गलौज के संदर्भ में थानाध्यक्ष दीदारगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया है।