स्विस इंटरनेशनल (Swiss International) के एक विमान में कपल के सेक्स ($ex) करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे क्रू के सदस्यों को एयरलाइन की तरफ से जांच और लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि उन्होंने कपल की इजाजत के बिना उनके निजी पलों को कैमरे में कैद किया और बाद में उसे बिना उनकी इजाजत के ऑनलाइन लीक भी कर दिया।
नई दिल्ली। स्विस इंटरनेशनल (Swiss International) के एक विमान में कपल के सेक्स ($ex) करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे क्रू के सदस्यों को एयरलाइन की तरफ से जांच और लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि उन्होंने कपल की इजाजत के बिना उनके निजी पलों को कैमरे में कैद किया और बाद में उसे बिना उनकी इजाजत के ऑनलाइन लीक भी कर दिया।
ट्रैवल ब्लॉग वन मील के अनुसार यह पूरी घटना स्विस एयरलाइन (Swiss Airlines) की फ्लाइट में हुई। बैंकॉक (Bangkok) से ज्यूरिख (Zurich) जा रही फ्लाइट नंबर LX181 (Flight Number LX181) अपने 12 घंटों के सफर के लिए उड़ान पर थी। उसी यात्रा के दौरान यह कपल सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गया। रिपोर्टों के मुताबिक यह कपल अपनी फर्स्ट क्लास सीटों से उठकर चुपचाप पहले फॉरवर्ड गैली में गए और वहां पर वह अंतरंग पलों में व्यस्त हो गए। यह पूरी घटना कॉकपिट के दरवाजे के पास हो रही थी। इसलिए कॉकपिट के दरवाजे के अंदर लगे लाइव कैमरे की मदद से इसे पायलट और अंदर के क्रू सदस्य भी देख सकते थे।
🫣 Un membre d'équipage d’un avion de la compagnie Swiss a filmé la scène tournée par la caméra de surveillance du cockpit. Une passagère faisait une fellation à un passager, dans le coin cuisine de l’appareil reliant Bangkok à Zurich. La compagnie a ouvert une enquête interne.… pic.twitter.com/k8VBG9H04I
— L'essentiel (@lessentiel) December 4, 2024
कॉकपिट के दरवाजे पर क्यों होता है कैमरा?
कॉकपिट के दरवाजे पर यह कैमरा इसलिए लगाया जाता है, जिससे कि पायलट के यह पता चलता रहे कि गेट खोलना कब सुरक्षित है कब नहीं। यह एक प्रकार का सुरक्षा कैमरा है। हालांकि इस कैमरे के जरिए किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती। इसके जरिए केवल लाइव फीड ही देखी जा सकती थी, लेकिन इस घटना के दौरान कॉकपिट में बैठे लोगों ने न केवल इसे देखा बल्कि इसे किसी दूसरी डिवाइस के जरिए रिकॉर्ड भी कर लिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिसने भी यह रिकॉर्डिंग की है वह पायलट था या फिर क्रू का कोई और सदस्य। रिकॉर्डिंग के बाद इस पूरी फुटेज को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
डेली मेल की रिपोर्ट (Daily Mail Report) के मुताबिक एयरलाइन के प्रवक्ता फुहलरोट ने कहा कि लोगों की सहमति के बिना उनकी फिल्म बनाना या फिर इन रिकॉर्डिंग्स को सोशल मीडिया या कहीं और शेयर करना हमारी गाइडलाइंस के खिलाफ है। यह हमारे नियमों का उल्लंघन करता है। इस वीडियो के लीक होने और फिर वायरल होने के बाद एयरोप्लेन में प्रायवेसी को लेकर बातें तेज हो गई है। हालांकि स्विस एयरलाइंस ने इस घटना की जांच का आश्वासन दिया है।