HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral picture: औरैया डीएम ने फरियादी से पूछा भूखे होगे.. बोला साहब पराठे लाया हूं. .डीएम ने कहा, खिलाओ.. ,सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है तस्वीर

Viral picture: औरैया डीएम ने फरियादी से पूछा भूखे होगे.. बोला साहब पराठे लाया हूं. .डीएम ने कहा, खिलाओ.. ,सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है तस्वीर

उत्तर प्रदेश के औरैया जिलाधिकारी चारो तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर खुूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में औरैया जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी  एक फरियादी का पराठा खाते नजर आ रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के औरैया जिलाधिकारी चारो तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर खुूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में औरैया जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी  एक फरियादी का पराठा खाते नजर आ रहे है।

पढ़ें :- Devar Bhabhi Dance Video: Haryanvi Song पर देवर भाभी ने मचाया बवाल, मूव्स ने उड़ाए होश

पढ़ें :- Video Viral : यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का ये है हाल, बुजुर्ग पति को नहीं मिला स्ट्रेचर तो गोद में लेकर बैठा पत्नी को

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार औरैया जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी मंगलवार को ककोर स्थित कार्य़ालय में लोगो की समस्या सुन रहे थे। इस दौरान विधूना का एक फरियादी उनके पास जमीन कब्जे की शिकायत लेकर आया। डीएमडॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने उससे पूछा कि कहां से आते हो किताना किराया लगता है।

इस पर वह चुप रहा। फिर डीएम साहब ने पूछा कि भूख लग जाती होगी। इस पर फरियादी ने जवाब दिया घर से पराठे बनवा कर लाया हूं। डीएम साहब ने कहा दिखाओ। फिर उसने पोटली में बंधे पराठे निकालकर हाथ में लिए। तभी डीएम ने आगे बढ़ कर पराठे में से एक टुकड़ा तोड़ कर खा लिया। यह देख वहां बैठे लोग हैरान रह गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...