1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Viral video: डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिरी एक्ट्रेस विद्या बालन, वायरल हो रहा है वीडियो

Viral video: डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिरी एक्ट्रेस विद्या बालन, वायरल हो रहा है वीडियो

भूल भूलैया 3 का सॉग अमी जे तोमार शुक्रवार को रिलीज हो गया। इस मौके पर माधुरी और विद्या दोनों ने डांस कर फैंस का दिल जीत लिया। इसी दौरान विद्या स्टेज पर गिर जाती हैं। बाद में एक्ट्रेस की हरकतों ने सभी का दिल जीत लिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भूल भूलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का सॉग अमी जे तोमार शुक्रवार को रिलीज हो गया। इस मौके पर माधुरी और विद्या दोनों ने डांस कर फैंस का दिल जीत लिया। इसी दौरान विद्या स्टेज पर गिर जाती हैं। बाद में एक्ट्रेस की हरकतों ने सभी का दिल जीत लिया।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

इस बार इस गाने पर विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने परफॉर्म किया। डांस करते वक्त विद्या का पैर फिसल गया और वह स्टेज पर गिर गईं। लेकिन विद्या ने इस पर ज्यादा ध्यान न देते हुए तुरंत खुद को संभाला और अगला डांस स्टेप किया। जब विद्या ने गाना और डांस जारी रखा तो सभी ने तालियां बजाईं। विद्या बालन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

अमी जे तोमार’ गाने को श्रेया घोषाल की आवाज में तैयार किया गया है। उन्होंने पिछले दो गानों को भी आवाज दी है। इस गाने के संगीतकार अमाल मलिक हैं और समीर ने इस गाने को लिखा है। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने शानदार अभिव्यक्ति, खूबसूरत प्रदर्शन और एनर्जी से भरपूर ‘अमी जे तोमार’ में धमाल मचाया।

इसे चिन्नी प्रकाश ने कोरियोग्राफ किया है। भूल भूलैया’ के पहले पार्ट में नजर आ चुकीं विद्या बालन एक बार फिर ‘भूल भूलैया 3’ में नजर आएंगी, जिससे सभी खुश हैं। मंजुलिका के साथ विद्या बालन कार्तिक आर्यन सीधी लड़ाई करते नजर आएंगे।

इसके अलावा माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका के किरदार में नजर आएंगी। ‘भूल भुलैया 3’ इस दिवाली 1 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में तृप्ति डेमरी विद्या बालन और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...