1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: मॉल में धोती पहने बुजुर्ग व्यक्ति को नहीं दी थी एंट्री, कर्नाटक सरकार ने एक्शन लेते हुए सात दिनो तक बंद रखने का दिया आदेश

Viral Video: मॉल में धोती पहने बुजुर्ग व्यक्ति को नहीं दी थी एंट्री, कर्नाटक सरकार ने एक्शन लेते हुए सात दिनो तक बंद रखने का दिया आदेश

बेंगलुरु के जीटी मॉल में धोती पहने होने की वजह से बुर्जुर्ग व्यक्ति को अंदर नहीं आने दिया गया था। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जीटी मॉल को सात दिन तक बंद करने का आदेश दिया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बेंगलुरु के जीटी मॉल में धोती में धोती पहने होने की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति को अंदर नहीं आने दिया गया था। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जीटी मॉल को सात दिन तक बंद करने का आदेश दिया है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को धोती पहने होने के कारण मॉल के अंदर फिल्म देखने के लिए जाने से रोक दिया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाया गया। इसके बाद कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया था।

इस वायरल वीडियो में फकीरप्पा नाम के 70 वर्षीय किसान अपने बेटे नागराज के साथ फिल्म देखने के लिए मॉल के पास नजर आ रहे हैं। दोनों के पास टिकट होने के बावजूद मॉल में उन्हें एंट्री नहीं दी गई। पूछताछ करने पर सुरक्षाकर्मी ने कहा कि मॉल के नियमों के अनुसार धोती पहनने वाले लोग मॉल में प्रवेश नहीं कर सकते। इसके बाद नागराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार से कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...