उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार की रात कुछ युवकों ने पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दारोगा के साथ अभद्रता कॉस्टेबल का कॉलर पकड़ कर गाली गलौज करता नजर आ रहा है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार की रात कुछ युवकों ने पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दारोगा के साथ अभद्रता कॉस्टेबल का कॉलर पकड़ कर गाली गलौज करता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां तक की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करके सरकार निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी के गदौलिया चौराहे पर तैनात दारोगा बिना नंबर प्लेट की बाइक को रोक लिया था। इसके बाद दारोगा ने बाइक सवार से गाड़ी के कागज मांगे। इतने में आस पास मौजूद हिंदूवादी संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता दारोगा पर टूट पड़े और हंगामा करने लगे।
इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पांच लोगो को नामजद किया है और 15 अज्ञात लोगो पर भी गंभीर धाराएं लगाई है। पुलिस अब आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि-
देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दरोगा के साथ हिंसक व्यवहार भाजपाई अराजकता की पराकाष्ठा है। अब देखते हैं इन असामाजिक तत्वों के घरों पर बुलडोज़र कब चलता है। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/Y07iHg0HAR
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 8, 2024