1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Viral Video: MP के टीकमगढ़ में जिला अस्पताल भगवान भरोसे, पिता को ड्रिप लगाकर बच्चे को थमा दी बोतल

Viral Video: MP के टीकमगढ़ में जिला अस्पताल भगवान भरोसे, पिता को ड्रिप लगाकर बच्चे को थमा दी बोतल

सोशल मीडिया में अक्सर प्रदेश की ही नहीं बल्कि देशभर से ऐसी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं तो इंसानियत को झंकझोर देते है। अस्पतालों में सुविधाओं के नाम पर बस वहीं ढाक के तीन पात ही नजर आते है। जहां अस्पताल भगवान भरोसे रहता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में अक्सर प्रदेश की ही नहीं बल्कि देशभर से ऐसी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं तो इंसानियत को झंकझोर देते है। अस्पतालों में सुविधाओं के नाम पर बस वहीं ढाक के तीन पात ही नजर आते है। जहां अस्पताल भगवान भरोसे रहता है।

पढ़ें :- शीतलहर के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, उत्तर भारत में और बढ़ेगी ठिठुरन

दरअसल सोशल मीडिया में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मरीज को लगी ड्रिप टांगने की भी व्यवस्था नहीं है।

दरअसल जिला अस्पताल में मरीज पिता को ड्रिप लगाकर उनके बच्चे को बोतल पकड़ने के लिए थमा दी गई। मासूम बेटा क्या करता, बिस्तर के पास खड़े होकर बोतल खाली होने का इंतजार करता रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर सरकारी अस्पताल में कम और अपने अपने बंगलों पर आने वाले मरीजों का पूरा ध्यान रखते है। अस्पताल भगवान भरोसे रहता है।

दरअसल, गुरुवार को जिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में ग्राम सुंदरपुर निवासी पप्पू अहिरवार को बुखार और लूज मोशन की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान नर्स ने पप्पू को सलाइन बोतल लगाई, लेकिन बोतल टांगने के लिए स्टैंड न होने के कारण उनके छोटे बेटे को बोतल हाथ में पकड़कर पलंग पर खड़ा कर दिया। इस दौरान पिता को सलाइन चढ़ती रही। इस दौरान अस्पताल में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने तुरंत रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलाकर अस्पताल का भ्रमण किया। जांच के बाद सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय महेश वंशकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें पलेरा स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया। इसके साथ ही ड्यूटी पर मौजूद तीन स्टाफ नर्सों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जिला चिकित्सालय की सहायक प्रबंधक डॉ. अंकुर साहू ने बताया, “सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर और सिविल सर्जन के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। वार्ड बॉय महेश वंशकार को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू की गई है। तीन स्टाफ नर्सों को नोटिस जारी किया गया है और स्टाफ को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...