उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को कोबरा सांप ने डंस लिया। उस शख्स ने कोबरा को डिब्बे में बंद करके अस्पताल जा पहुंचा। ये नजारा देख हॉस्पिटल डॉक्टर से लेकर मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के पलिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को कोबरा सांप ने डंस लिया। उस शख्स ने कोबरा को डिब्बे में बंद करके अस्पताल जा पहुंचा। ये नजारा देख हॉस्पिटल डॉक्टर से लेकर मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
अभी बिहार में 2 दिन पहले भी अजीबोगरीब घटना घटी थी ! एक साल के बच्चे ने खिलौना समझकर सांप को काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई ।
करीब एक महीना पहले बिहार में ही सांप ने एक आदमी को डसा, उसने उल्टे सांप को दो बार काट लिया। सांप की मौत हो गई, लेकिन वो आदमी बच गया।
सभी सर्प कथा… pic.twitter.com/RONtLQi7YR
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) August 24, 2024
पढ़ें :- Video : मां ऐश्वर्या को अवॉर्ड मिलने पर आराध्या बच्चन ने दौड़कर लगाया गले, संस्कार हो रही है तारीफ ,ये वीडियो जीत लेगा आपका दिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखीमपुर के रहने वाले 40 वर्षीय हरि मिश्रा को कोबरा सांप ने डस लिया। तुरंत सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया। आनन फानन में हरि मिश्रा के परिवार वालों ने उसे नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सीएचसी में शख्स का इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शख्स ने बताया कि उसने सांप को डिब्बे में बंद करके इसलिए हॉस्पिटल लाया ताकि डॉक्टर सांप को देख कर उसका सही इलाज कर सकें।