उत्तर प्रदेश के आगरा के जीआरपी थाने में मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये बुजुर्ग व्यक्ति को एक कॉस्टेबल की सूझबूझ ने नई जिंदगी दे दी। दरअसल बुजुर्ग व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह वहीं बेसुध होकर गिर गया।
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के जीआरपी थाने में मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये बुजुर्ग व्यक्ति को पुलिसकर्मियों की सूझबूझ ने नई जिंदगी दे दी। दरअसल बुजुर्ग व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह वहीं बेसुध होकर जमीन पर गिर गया।
पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को बिना समय गवाएं सीपीआर देकर जान बचा ली। यह घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
CPR का महत्व देखिए….
रात्रि 10 बजे के लगभग थाना GRP आगरा कैंट पर दो बुजुर्ग व्यक्ति आये। नाईट ड्यूटी पर हेड का०राकेश कुमार और का० रवेंद्र चौधरी थे। दादा ने बताया कि हमारा मोबाइल कहीं गिर गया है, रिपोर्ट लिखवानी है।
उन्होंने अपनी शिकायत लिखी जिस पर उन्हें रिसीविंग देने के लिए… pic.twitter.com/UfrU03rycm— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) September 23, 2024
पढ़ें :- Viral Video: रील बनाने के चक्कर में भैंसे पर बैठकर सीएचसी अस्पताल पहुंचा यूट्यूबर, पुलिस ने काटा चालान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 16 सितंबर की बताई जा रही है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो रात करीब दस बजे का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीआरपी थाने में रात दो बुजुर्ग व्यक्ति मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये थे।
इस दौरान कॉस्टेबल राकेश कुमार और कॉस्टेबल रवेन्द्र चौधरी नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी शिकायत एक कागज पर लिखी और कॉस्टेबल को दी। कॉस्टेबल रवेन्द्र चौधरी उन्हें रिसीविंग देने के लिए रिपोर्ट दर्ज कर रहे थे। इस दौरान उनमें से एक बुजुर्ग व्यक्ति अचानक जमीन पर गिर पड़ा।
अचानक बुजुर्ग को जमीन पर गिरा देख दोनो हैरान रह गए। कॉस्टेबल ने बुजुर्ग को बिना समय गवाएं सीपीआर देने शुरु कर दिया। एक मिनट तक बुजुर्ग व्यक्ति को सीपीआर देने के बाद होश में लाने के लिए पानी का छींटा मारा। तब जाकर बुजुर्ग व्यक्तिकी तबियत में कुछ सुधार होता नजर आता है।