HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये बुजुर्ग को आया अचानक हार्ट अटैक, पुलिसकर्मियों ने तुरंत सीपीआर देकर बचाई जान

Viral Video: मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये बुजुर्ग को आया अचानक हार्ट अटैक, पुलिसकर्मियों ने तुरंत सीपीआर देकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के आगरा के जीआरपी थाने में मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये बुजुर्ग व्यक्ति को एक कॉस्टेबल की सूझबूझ ने नई जिंदगी दे दी। दरअसल बुजुर्ग व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह वहीं बेसुध होकर गिर गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के जीआरपी थाने में मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये बुजुर्ग व्यक्ति को पुलिसकर्मियों की सूझबूझ ने नई जिंदगी दे दी। दरअसल बुजुर्ग व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह वहीं बेसुध होकर जमीन पर गिर गया।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई

पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को बिना समय गवाएं सीपीआर देकर जान बचा ली। यह घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 16 सितंबर की बताई जा रही है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो रात करीब दस बजे का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीआरपी थाने में रात दो बुजुर्ग व्यक्ति मोबाइल गिरने की रिपोर्ट लिखाने आये थे।

इस दौरान कॉस्टेबल राकेश कुमार और कॉस्टेबल रवेन्द्र चौधरी नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी शिकायत एक कागज पर लिखी और कॉस्टेबल को दी। कॉस्टेबल रवेन्द्र चौधरी उन्हें रिसीविंग देने के लिए रिपोर्ट दर्ज कर रहे थे। इस दौरान उनमें से एक बुजुर्ग व्यक्ति अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

अचानक बुजुर्ग को जमीन पर गिरा देख दोनो हैरान रह गए। कॉस्टेबल ने बुजुर्ग को बिना समय गवाएं सीपीआर देने शुरु कर दिया। एक मिनट तक बुजुर्ग व्यक्ति को सीपीआर देने के बाद होश में लाने के लिए पानी का छींटा मारा। तब जाकर बुजुर्ग व्यक्तिकी तबियत में कुछ सुधार होता नजर आता है।

पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...