मुंबई में इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में हुजुम उमड़ पड़ा है। इस बीच एक अद्भू्द नजारा देखने को मिला। जब इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में उमड़े हुजुम के बीच एबुलेंस को जाने के लिए रास्ता दिया गया।
मुंबई में इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में हुजुम उमड़ पड़ा है। इस बीच एक अद्भू्द नजारा देखने को मिला। जब इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में उमड़े हुजुम के बीच एबुलेंस को जाने के लिए रास्ता दिया गया।
इस अद्भूद नजारेका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मरीन के पास समुद्र के किनारे से एबुलेंस जुटे लोगो के उत्साह के साथ धैर्य़ और इंसानियत का परिचय देता है। एक तरफ फैंस एबुलेंस को देखकर जगह बनाते नजर आये।
भारी बारिश में भी भारतीय टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर उमड़ा क्रिकेट प्रेमियों का जनसैलाब !
विश्व विजेता टीम इंडिया के स्वागत में मुंबई के मरीन ड्राइव पर उमड़ा जनसैलाब और दीवानगी इस बात का गवाह है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि इमोशन है, आन ,बान और शान है !… pic.twitter.com/WxBEIumpX5
— Amit Malik | अमित मलिक। (@AmitMalik_IND) July 4, 2024
पढ़ें :- Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं
मरीन ड्राइव का एरियल व्यू देखने पर ऐसा लग रहा है कि लाखों की भीड़ को चीरते हुए एंबुलेंस आगे बढ़ती जा रही है। लोग अपने चहेते खिलाड़ियों के स्वागत के लिए चिल्ला रहे हैं। चीयर्स कर रहे हैं और साथ ही मानवता का परिचय देते हुए एक एंबुलेंस को आराम से रास्ता भी दे रहे हैं।