उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जमीनी विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार को किसान ने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था की तहसीलदार सीधा जमीन पर गिर गया। पुलिस ने तहसीलदार से अभद्रता करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Farmer slaps Tehsildar : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जमीनी विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार को किसान ने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था की तहसीलदार सीधा जमीन पर गिर गया। पुलिस ने तहसीलदार से अभद्रता करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
#फ़िरोज़ाबाद में तहसीलदार साहब गरीब किसान की “मज़बूती” सम्भाल नहीं पाए…एक कन्टाप में ही ज़मीन में लोट गए…ये वाकिया एक बार नहीं दो बार हुआ…@myogiadityanath जी आपके अफसर तो बड़े कमजोर हैं, इनको “BOOSTER” पिलवाइए pic.twitter.com/gMew9iU6gr
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) June 23, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिरोजाबाद थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। एक पक्ष द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। जमीनी विवाद सुलझाने तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद (Tehsildar Jasrana Lalta Prasad) राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचे।
इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेन्द्र एंव वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। तहसीलदार और राजस्व टीम ने विवाद रने से रोका तो दोनो युवकों ने तहसीलदार के साथ अभद्रता की और थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए वह नगल तुर्सी गए थे।
विवाद को सुलझाने के दौरान दोनों युवकों ने उनके साथ हाथापाई की है। दोनों युवकों को पड़कर पुलिस को सोपा गया है। लेखपाल द्वारा तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने कहा दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।