1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में गार्डो ने मिलकर तीमारदार को पीटा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

Viral video: कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में गार्डो ने मिलकर तीमारदार को पीटा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित हैलट हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। वीडियो में हॉस्पिटल के गार्ड मरीज के साथ खड़े तीमारदार को बुरे तरह से पिटते नजर आ रहे है। वीडियो में पिटाई के बाद तीमारदार रोता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित हैलट हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। वीडियो में हॉस्पिटल के गार्ड मरीज के साथ खड़े तीमारदार को बुरे तरह से पिटते नजर आ रहे है। वीडियो में पिटाई के बाद तीमारदार रोता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

पढ़ें :- प्रगति पोर्टल ने आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों के साथ-साथ पॉजिटिव गवर्नेंस को भी एक नई दिशा दी: सीएम योगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी जूनियर डॉक्टर से तीमारदार की कुछ बहस हो गई थी। इसके बाद गार्ड ने वहां पहुंच कर तीमारदार की पिटाई कर दी।
जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि स्ट्रेचर पर मरीज लेटा है। मरीज के पास ही तीमारदार और परिवार की कुछ महिलाएं भी खड़ी है।

पढ़ें :- सीएम ने की एनएचएआई की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा, कहा-विकास और पर्यावरण का संतुलन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

इस दौरान दो गार्ड मरीज के पास आकर उसके साथ खड़े तीमारदार को तेज आवाज में बुलाता है।इस बीच एक गार्ड तीमारदार के पास जाकर उसके गले में लटके गमछे को पकड़कर थप्पड़ मार देता है। इस दौरान महिलाएं बीच बचाव करती नजर आ रही है। इस दौरान हॉस्पिटल में मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है इस वीडियो की पुष्टि पर्दाफास,कॉम नहीं करता।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...