हमास प्रमुख चीफ याह्या सिनवार (Hamas Chief Yahya Sinwar) ने इजरायल सेना (Israeli Army) के हाथों मारे जाने को अपने लिए सबसे बड़ा तोहफा बताया था। बता दें कि हाल ही में इजरायली सेना के हाथों मारा जाने वाला हमास चीफ सिनवार (Hamas Chief Sinwar) पहले से ही इजरायली सेना (Israeli Army) के हाथों अपनी मौत को अपना तोहफा मानता था।
नई दिल्ली। हमास प्रमुख चीफ याह्या सिनवार (Hamas Chief Yahya Sinwar) ने इजरायल सेना (Israeli Army) के हाथों मारे जाने को अपने लिए सबसे बड़ा तोहफा बताया था। बता दें कि हाल ही में इजरायली सेना के हाथों मारा जाने वाला हमास चीफ सिनवार (Hamas Chief Sinwar) पहले से ही इजरायली सेना (Israeli Army) के हाथों अपनी मौत को अपना तोहफा मानता था। एक वायरल वीडियो (Viral Video) में अपनी मौत के बारे में बात करते हुए सिनवार कहता है कि इजरायली सेना (Israeli Army) द्वारा उसका मारा जाना इजरायल द्वारा उसे दिया जाने वाला ‘सबसे बड़ा तोहफा’ (Biggest Gift) होगा।
बतातें चलें कि बीते गुरुवार को सिनवार की मौत की खबर की पुष्टि इजरायल के विदेश मंत्री करते हुए बताया था कि इजरायली लोगों की सामूहिक हत्याकांड (Mass Murder) का जिम्मेदार याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को आज इजरायली सेना (Israeli Army) के सैनिकों ने मार डाला है। हमास प्रमुख चीफ याह्या सिनवार (Hamas Chief Yahya Sinwar) के मरने के बाद नेतन्याहू ने घोषणा करते हुए कहा था कि हमने पिछले साल हुए इजरायली लोगों के नरसंहार का बदला ले लिया है।
د غیرت پر تمامه وه.
زما عمر ٥٩ کاله دي دا ما لپاره تحفه ده
چي د اسرائیلو له طرفه وویشتل شم، نه دا چي په کورنا مرض یا د زړه په حمله سره ولاړشم.بله لا دا
چي په کمربند کې د یهودو سره لاس په ماشه شهید شو.
تقبله الله. pic.twitter.com/yuVvz5R0es— ایاس مُلا (@ayasmula) October 17, 2024
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
सिनवार की मौत के बाद उनका एक वायरल वीडियो सामने आया है। इस पुराने वीडियो में हमास चीफ इजरायली सुरक्षा बलों के बारे में बात करता सुना जा सकता है। सिनवार अपनी मौत के बारे में बात करते हुए कहता है कि इजरायली सेना (Israeli Army) द्वारा मुझे मार दिया जाना, यहूदी सरकार द्वारा मुझे दिया गया सबसे बड़ा तोहफा होगा। 2021 में बनाए गए इस वीडियो में सिनवार कहता है कि हमारा दुश्मन इजरायल जो की हमारी जमीन पर कब्जा किए बैठा है, जिस दिन वह मेरी हत्या कर देंगे, वह इजरायल द्वारा मुझे दिया गया सबसे बड़ा तोहफा होगा। क्योंकि तब मैं एक शहीद की तरह अल्लाह के पास जा पाऊंगा।
दुश्मन और कब्ज़ा मुझे जो सबसे बड़ा उपहार दे सकता है वह है मेरी हत्या करना"
हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख याह्या सिनवार, जो 17 अक्टूबर को फिलिस्तीन के गाजा में इजरायल द्वारा मारे गए थे, ने पहले 2021 में कहा था कि वह खुले हाथों से इजरायली हत्या के प्रयास का स्वागत करेंगे क्योंकि… pic.twitter.com/oegzkUpgmW
— The Muslim (@TheMuslim786) October 18, 2024
पढ़ें :- Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं
अपनी बात पर जोर देते हुए सिनवार कहता है कि मैं हार्ट अटैक या फिर दुर्घटना से मरने की बजाय एफ-16 (F-16) या फिर मिसाइलों द्वारा मारा जाना पसंद करूंगा। उसने कहा कि मैं आज 59 साल का हूं। इंसान साठ साल की उम्र के बाद प्राकृतिक कारणों से मरने के करीब पहुंच जाता है। मैं ऐसे ही बिना किसी मतलब के मरने के बजाय शहीद की मौत मरना पसंद करूंगा।
याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को अगस्त में इस्माइल हानियेह की मौत के बाद हमास का चीफ बनाया गया था। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हु्ए हमले का मास्टरमाइंड सिनवार को ही माना जाता था। इस हमले के दौरान सिनवार हमास का डिप्टी चीफ था। सिनवार ने अपने जीवन के करीब दो दशक इजरायली जेल में बिताए थे। इस दौरान उसे एक दिमागी बीमारी हो गई थी जिसका इलाज इजरायली सरकार ने कराया था। दो दिन पहले एक रुटीन हमले के दौरान इजरायली सेना (Israeli Army) से उसकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें सिनवार की मौत हो गई थी।