सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो बाइक सवार युवक राह चलते साइकिल सवार बुजुर्ग के चेहरे पर स्प्रे फेंकते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो बाइक सवार युवक राह चलते साइकिल सवार बुजुर्ग के चेहरे पर स्प्रे डालता नजर आ रहे है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का बताया जा रहा है।
वीडियो में बाइक सवार युवक नजर आ जो रील भी बना रहा है। बाइक सवार युवक साईकिल सवार बुजुर्ग के पास जैसे ही पहुंचता है उसके चेहरे पर स्प्रे डाल देता है। बुजुर्ग के पूरे चेहरे पर स्प्रे करने के बाद बाइक सवार युवक वहां से फरार गए। स्प्रे से बुजुर्ग का पूरा चेहरा बुरी तरह से ढक जाता है।
ये वीडियो झाँसी के नवादा का बताया जा रहा है!
रील के लिए किस किस तरह की वाहियात हरकते कर रही है आज की युवा पीढ़ी!
एक साइकिल पर चलते बुजुर्ग को इस तरह केमिकल फ़ोम स्प्रे डालकर उसके जीवन से खेलना कितना सही है??
क्या इन युवाओं पर हत्या के प्रयास का केस नहीं दर्ज होना चाहिए???पढ़ें :- Viral Video: मेरठ में कार टकराने पर जमकर चले लात घूंसे, वायरल हो रहा है वीडियो
ये… pic.twitter.com/fD2TH3kF60
— Amit Yadav 🇮🇳 (@AmitYaddav) September 22, 2024
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान यूजर्स बाइक सवार युवकों की इस हरकत पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कितने नीच लोग हैं इस दुनिया में, ऐसे ही लोगों के लिए यूपी पुलिस को ऑपरेशन लंगड़ा शुरू करना चाहिए।
एक ने लिखा कि बुजुर्गों के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी उचित नहीं है। क्या पुलिस को इस घटना के बारे में और जानकारी मिली है या फिर कोई कार्रवाई हुई है? एक ने लिखा कि रील देखते देखते युवाओं का दिमाग घास चरने चला गया है। शर्म नाम की चीज रही नहीं है।