1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: मेरठ में थाने के बाहर एक पति को लेकर आपस में भिड़ी दो पत्नियां, एक दूसरे को बाल खींचकर पीटा

Viral video: मेरठ में थाने के बाहर एक पति को लेकर आपस में भिड़ी दो पत्नियां, एक दूसरे को बाल खींचकर पीटा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दो महिलाओं ने थाने के बाहर जमकर हंगामा काटा। दोनो महिलाएं एक पति को लेकर आपस में भिड़ी थी। इस दौरान दोनो ने एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट की। दोनो महिलाओं की इस लड़ाई को देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दो महिलाओं ने थाने के बाहर जमकर हंगामा काटा। दोनो महिलाएं एक पति को लेकर आपस में भिड़ी थी। इस दौरान दोनो ने एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट की। दोनो महिलाओं की इस लड़ाई को देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना ब्रह्मपुरी का गेट पर दो युवतियां एक युवक को लेकर आपस में लड़ने लगी। तारापुरी के धोबीघाट के रहने वाले इरशाद की शादी हो चुकी है और उसके चार बच्चे भी है। निशा का आरोप है कि उसे बिना बताए इरशाद ने दूसरा निकाह कर लिया और दूसरी बीबी अलिना को कहीं और किराए के मकान में रख लिया।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी

लोगों से जानकारी मिलने के बाद पहली पत्नी निशा इरशाद को ढूंढते हुए अलिना के पास पहुंच गई। दोनों पत्नियों ने इरशाद को लेकर संघर्ष शुरू कर दिया और थाने पहुंच गई। वहां पर भी पुलिस की मौजूदगी में निशा और अलिना एक-दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई दी।
दोनों पत्नियों को मारपीट करते हुए देखकर इरशाद बीच में आया, बामुश्किल उसे अलग किया।

आरोप है कि इरशाद के परिवार के साथ निशा पक्ष ने मारपीट भी की है। थाने पर इरशाद ने मीडिया को बताया कि अलिना की अपनी कोई संतान नही है। पहली पत्नी निशा किसी के साथ चली गई थी। बच्चे अकेले रह गए। अलिना से निकाह किया और वह बच्चों की देखभाल कर रही है।

निशा आज बच्चों पर अपना हक जताते हुए घर आ गई और बच्चे ले जाने लगी। मना करने पर वह अपने भाईयों को बुला लाई, जिसके बाद मारपीट करनी शुरू कर दी। थाने में भी मां के साथ बदसलूकी की है और अलिना को जमीन में गिराकर पीटा है। बच्चों को जबरन खींच कर निशा साथ ले गई है। वहीं थाने पर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने इरशाद और उसके साथी, वसीम, मोटा को गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग की धाराओं में चालान काट दिया है।

 

पढ़ें :- नौतनवा:अस्पताल चौराहे पर दिनभर जाम, मरीज-छात्र बेहाल, जिम्मेदार मौन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...