सोशल मींडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक दो युवकों को बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का बताया जा रहा है। न्यू आगरा क्षेत्र के पीजी में किराये की रकम को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद मैनेजर ने छात्र और उसके दोस्त को पीटा।
सोशल मींडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक दो युवकों को बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का बताया जा रहा है। न्यू आगरा क्षेत्र के पीजी में किराये की रकम को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद मैनेजर ने छात्र और उसके दोस्त को पीटा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निधौली कला, एटा के रहने वाले शिवम डेढ़ साल पहले पढ़ाई के लिए आगरा आया था। शिवम 11 वीं क्लास का छात्र है।न्यू आगरा स्थित एक पीजी में रह रहा था। घटना एक महीने पहले की बताई जा रही है। पीजी के मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवम और उसके दोस्त को बंधक बना कर पीटा। चींखने की आवाज सुनाई न दे इसलिए दोनो के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
👉🏾 दो छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल, PG हॉस्टल के मैनेजर ने किराए को लेकर शिवम व उसके सहपाठी के मुंह में कपड़ा ठूस कर चमड़े की बेल्ट से पिटाई की। pic.twitter.com/XFzgkDuQdc
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) October 15, 2024
पढ़ें :- Video: अलग अंदाज में नजर आये MP CM, मोहन यादव ने टपरी पर अदरक कूट कर बनाई चाय
इसके बाद मैनेजर ने दोनों की बेल्ट से पिटाई की। पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। इसमें नजर आ रहा है कि मैनेजर एक के बाद एक कई बार दोनों छात्रों को बेल्ट से मारा। आरोपियों ने छात्रों को धमकी दी। कहा पुलिस से शिकायत पर जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
इससे छात्र कमरा खाली कर अपने घर चले गए।
थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छात्रों को बुलाया गया है। उनका मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की भी जांच की जा रही है।