1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: प्रयागराज में पुलिस ने वकील को पीटा, चौकी प्रभारी सस्पेंड

Viral video: प्रयागराज में पुलिस ने वकील को पीटा, चौकी प्रभारी सस्पेंड

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस और वकील के बीच हाथापाई हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते मंगलवार को हिंदू हॉस्टल के चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध कर दिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस और वकील के बीच हाथापाई हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते मंगलवार को हिंदू हॉस्टल के चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध कर दिया।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह और वकील की बहस हो गई। दरोगा ने वकील को पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर अन्य वकील भी वहां पहुंच गए। सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। सड़क पर भीड़ लग गई। दोनों तरफ से बहस हुई।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

कुछ देर बाद पुलिस ने किसी तरह से वकीलों को वहां से हटाया। वकील आदित्य राज गोस्वामी ने बताया कि वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया। कमिश्नर ने आदेश में लिखा कि हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया। जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई। इसमें आगे कहा गया कि इस घटना से पुलिस की छवि धूमिल हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...