भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज शुक्रवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के जबरा फैन की तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया में उनके कई वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज शुक्रवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के जबरा फैन की तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया में उनके कई वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें कुछ लोग ले जाते नजर आ रहे है तो किसी वीडियो में वो कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और आस पास कई लोगो ने उन्हें घेर रखा है।
वायरल वीडियो में बांग्लादेश टीम के फैन के साथ कथित मारपीट और अभद्रता की बता कही जा रही है। वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मी बांग्लादेश टीम के फैन को स्टेडियम के बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं। फिर उन्हें कुर्सी पर बैठाते हैं और पानी पिलाते है।
दिनांक 27.09.2024 को कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान मीडिया सेंटर के सामने एक दर्शक जिनका नाम टाइगर बताया जा रहा है, उनकी तबियत अचानक से खराब हुई और वे वहीं अचानक से गिर गए,इसको देखते ही मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा वहां… pic.twitter.com/oQmnN3fJEh
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) September 27, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेशी प्रशंसक के शरीर में पानी की कमी हो गई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘बांग्लादेशी प्रशंसक गहरी सांस ले रहा था और जब एक पुलिस आरक्षी (कांस्टेबल) वहां पहुंचा तो वह (बांग्लादेशी प्रशंसक) उससे बात करने से पहले ही बेहोश हो गया, लेकिन अब वह ठीक है।’
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम का फुटेज। इसमें बांग्लादेशी फैन सामान्य तौर पर आता दिख रहा है और अचानक पेट पकड़ बैठ जाता है। इसके बाद आसपास भीड़ लग जाती है। #Kanpur #Cricket #INDvBAN #KanpurTest @NBTLucknow https://t.co/eNhdUYDwqM pic.twitter.com/R387JkqIhu
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) September 27, 2024
घटना से संबंधित अन्य विवरण का पता लगाया जाना अभी बाकी है।यह घटना ग्रीन पार्क के पास दक्षिणपंथी समूहों के विरोध प्रदर्शन के बीच हुई है, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का हवाला देते हुए टेस्ट मैच रद्द करने की मांग की है। पुलिस ने कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय मैच के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।
बांग्लादेश फेन की कानपुर में पिटाई कर दी, खेल में ये सब नहीं होना चाहिये #KanpurTest pic.twitter.com/9rvMjEHMS5
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) September 27, 2024
वहीं इस मामले पर कल्याणपुर ACP अभिषेक कुमार पांडे ने कहा, “मैच के दौरान एक टाइगर नामक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई। मेडिकल टीम की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया। अब उनकी तबियत ठीक है और उनके साथ एक अधिकारी को तैनात किया गया है ताकि उन्हें अगर कोई परेशानी हो तो तुरंत उन्हें मदद मुहैया कराई जा सके। उनके साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
बांग्लादेशी समर्थक टाइगर की तबीयत खराब होने पर मैच के नोडल अधिकारी अभिषेक पांडे ने कहा कि ‘उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। वह ग्राउंड के अंदर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पास लेटा था। उसको कुर्सी पर बैठाया गया। मेरे कर्मचारियों ने उसको स्टेशन पर लिटाया, उसके बाद हमने उसको एंबुलेंस से हास्पिटल भेजा। वह बार-बार बालकनी की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे लेकर उसे रोक लिया गया। हालांकि मारपीट की बात बिल्कुल गलत है।