1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. viral video: मध्य प्रदेश में जनरल कोच के बाथरुम के पास बीडी पी रहे मजदूर को RPF जवान ने पीटा, मौत

viral video: मध्य प्रदेश में जनरल कोच के बाथरुम के पास बीडी पी रहे मजदूर को RPF जवान ने पीटा, मौत

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का बताया जा रहा है। जनरल कोच के बाथरुम के पास बीडी पी रहा था। यह देखकर आरक्षक आग बबूला हो गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का बताया जा रहा है। जनरल कोच के बाथरुम के पास बीडी पी रहा था। यह देखकर आरक्षक आग बबूला हो गया।

पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’

50 साल के रामदयाल अहिरवार को खींचते हुए वह पहले स्लीपर कोच में ले गया। वहां जमकर पीटा और फिर पीटते हुए जनरल कोच लाया। इस पिटाई से रामदयाल बेहोश हो गए। परिजन ने पानी के छीटें मारे, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटे ने आरपीएफ जवान पर आरोप लगाए है। इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया।

 

रामनगर गांव के विशाल अहिरवार ने बताया कि 22 अप्रैल को वह पिता राम दायल के साथ ललितपुर से गोंडवाना ट्रेन में चढ़ा। रात करीब सवा दो बजे आगरा से मथुरा के बीच पिता बाथरुम गए और वहीं बीड़ी पीने लगे। तभी स्लीपर कोच से आए जवान ने मारपीट की। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद जब पिता वापस आए को उन्होंने पूरी कहानी बताई और कुछ गेर बाद अचानक वो गिर पड़े। उनके बेटे उनपर पानी की छीटें मारे लेकिन तबतक उनकी मौत हो गई थी।

मृतक के बेटे ने बताया कि पिता के मौत के बाद आरपीएफ का वही जवान आजाद और उसके अन्य जवान वहां आए और अपनी सफाई देते हुए कहने लगे कि हमने सिर्फ एक चांटा मारा है। बाकी हमने कुछ नहीं किया। उन्होंने मृतक के बेटे ने कहा कि मौत हार्ट अटैक से हुई है।

बेटे ने मथुरा स्टेशन पर पिता का शव उतरवाया औऱ किसी तरह शव लेकर अपने गांव रामनगर आ गया। अपने पिता का शव वापस टीकमगढ़ ले जाने से पहले मथुरा जंक्शन पर मृतक के बेटे ने जीआरपी थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली है।

पढ़ें :- मनरेगा ने रोजगार का कानूनी हक़ दिया, मोदी सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों पर चलाया बुलडोजर : सोनिया गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...