सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी ब्लाक का बताया जा रहा है। यहां के प्राथमिक विद्यालय डेरी कोट में जमीन में बैठे बच्चों के बीच एक टीचर लेटी हुई नजर आ रही है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी ब्लाक का बताया जा रहा है। यहां के प्राथमिक विद्यालय डेरी कोट में जमीन में बैठे बच्चों के बीच एक टीचर लेटी हुई नजर आ रही है।
ये हो रही पढ़ाई!
ग्रेटर नोएडा प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह अध्यापक स्कूल में आराम से बच्चों के बीच में सोते हुए वीडियो वायरल डेरी कोट गाव प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है वीडियो वायरल दादरी तहसील थाना दादरी क्षेत्र का मामला।@Bsagbn1 @dmgbnagar @basicshiksha_up… pic.twitter.com/P8oxV1C1G7
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 19, 2024
स्कूल की प्रधानाध्यापक उषा नागर का कहना है कि वह बीमार थी। उन्हें उलझन हो रही थी। इसलिए उन्हें शिक्षकों ने जमीन पर लिटा दिया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। स्कूल में निरीक्षण को एआरपी को भी स्थिति से अवगत कराया गया था।
बता दें स्कूल में 34 छात्र नामांकित हैं। एक सहायक अध्यापक,दो शिक्षामित्र और एक प्रधानाध्यापक स्कूल में तैनात है। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।