1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Viral video: ग्रेटर नोएडा के एक प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर बैठे बच्चों के बीच सोती नजर आयींं टीचर

Viral video: ग्रेटर नोएडा के एक प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर बैठे बच्चों के बीच सोती नजर आयींं टीचर

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी ब्लाक का बताया जा रहा है। यहां के प्राथमिक विद्यालय डेरी कोट में जमीन में बैठे बच्चों के बीच एक टीचर लेटी हुई नजर आ रही है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी ब्लाक का बताया जा रहा है। यहां के प्राथमिक विद्यालय डेरी कोट में जमीन में बैठे बच्चों के बीच एक टीचर लेटी हुई नजर आ रही है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

स्कूल की प्रधानाध्यापक उषा नागर का कहना है कि वह बीमार थी। उन्हें उलझन हो रही थी। इसलिए उन्हें शिक्षकों ने जमीन पर लिटा दिया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। स्कूल में निरीक्षण को एआरपी को भी स्थिति से अवगत कराया गया था।

बता दें स्कूल में 34 छात्र नामांकित हैं। एक सहायक अध्यापक,दो शिक्षामित्र और एक प्रधानाध्यापक स्कूल में तैनात है। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...