क्या आपने इंसान और बंदर के बीच छीना-झपटी देखी है? आप में अधिकतर लोगों का जवाब 'नहीं' होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी से संबंधित एक बेहद मजेदार वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बंदर को खाने के लिए पैकेट दे रहा है।
Viral Video: क्या आपने इंसान और बंदर के बीच छीना-झपटी देखी है? आप में अधिकतर लोगों का जवाब ‘नहीं’ होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी से संबंधित एक बेहद मजेदार वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बंदर को खाने के लिए पैकेट दे रहा है।
खास बात यह है कि बंदर को पैकेट देने का तरीका इतना मजाकिया है कि लोग इस वीडियो को खूब आनंदित हो रहे हैं। इस वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पिंजरे में अंदर मौजूद बंदर को बिस्किट का पैकेट देता है, और जैसे ही बंदर पैकेट पकड़ता है शख्स उसे वापस छीन लेता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा
अब जैसे ही शख्स उस पैकेट को छिनता है बंदर भी शख्स से वो बिस्किट का पैकेट छीन लेता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्रक्रिया लगभग 6 बार चलती है, जो अपने आप में बहुत रोचक है। छठी बार जब बंदर बिस्किट का पैकेट छिनता है तो वो तुरंत उसे पिंजरे के अंदर खींच लेता है और मुंह में दबा लेता है।