Virat Kohli's 300th ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच आज 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सेमी-फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी इन दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है।
Virat Kohli’s 300th ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच आज 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सेमी-फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी इन दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है।
दरअसल, विराट कोहली रविवार को दुबई में अपने वनडे करियर 300वां मैच खेलने उतरेंगे। इस मैच में फैंस को उनके एक और शतक की उम्मीद होगी। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने सबसे तेज 14000 वनडे रन पूरे किए थे। साथ ही उन्होंने 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। वहीं, कोहली अपने 300वें वनडे को बेहद खास बनाना चाहेंगे।
बता दें कि विराट कोहली से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह देश के लिए 300 से ज्यादा वनडे मैच खेल चुके हैं। तेंदुलकर दुनिया के सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेलने खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली के वनडे में आंकड़े बेहद शानदार
विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अपने वनडे करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी। जिसके बाद से लेकर अब तक कोहली ने इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने अब तक खेले 299 वनडे मैचों में 58.20 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से 14,085 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है। वह सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18,426 रन) और कुमार संगकारा (404 मैचों में 25 शतकों के साथ 14,234 रन) के बाद वनडे में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
वनडे में कोहली के नाम सबसे अधिक शतक 51 शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान सचिन को पीछे छोड़ा था। 100 से अधिक वनडे पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में उनका बल्लेबाजी औसत अब तक का सबसे बेहतरीन है। वह वनडे में सबसे तेज 8,000 रन (175 पारी), 9,000 रन (194 पारी), 10,000 रन (205 पारी), 11,000 रन (222 पारी), 12,000 रन (242 पारी), 13,000 रन (287 पारी) और 14,000 (299 पारी) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है, क्योंकि वह सफल रन-चेज के दौरान 105 मैचों में की 99 पारियों में 89.59 की शानदार औसत और 96.74 की स्ट्राइक रेट से 24 शतक और 25 अर्धशतक के साथ 5,913 रन बना चुके हैं। रन-चेज के दौरान जीत की ओर बढ़ते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 183 रनों की पारी खेली थी।
वनडे में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को 2011-20 में ICC ODI प्लेयर ऑफ द डिकेड और 2012, 2017, 2018 और 2023 में ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा जीत गए सबसे अधिक आईसीसी अवॉर्ड हैं। कप्तान के रूप में 95 वनडे मैचों में कोहली ने भारतीय टीम को 65 मैचों में जीत दिलाई है। 27 मैच भारत हारा था, एक मैच टाई रहा था और दो मैच बेनतीजा रहे थे।