1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. पब्लिक डिमांड पर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म का नाम बदला, ‘द दिल्ली फाइल्स’ अब बनी ‘द बंगाल फाइल्स’

पब्लिक डिमांड पर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म का नाम बदला, ‘द दिल्ली फाइल्स’ अब बनी ‘द बंगाल फाइल्स’

विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) अब अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' के साथ तैयार हैं, जिसे अब 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' (The Bengal Files: Right to Life) नाम से रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ (The Bengal Files: Right to Life)  के नाम से 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) अब अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ के साथ तैयार हैं, जिसे अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ (The Bengal Files: Right to Life) नाम से रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ (The Bengal Files: Right to Life)  के नाम से 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म के मेकर्स अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने ये फैसला खासतौर पर पब्लिक डिमांड पर लिया है।

पढ़ें :- फिल्मी सितारों ने किया फादर्स डे सेलिब्रेट, आप भी जानियें सनी देओल और अनुपम खेर ने कैसे किया विश, जाने पूरी बात आ जायेगा मजा

ये फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की “फाइल्स” ट्रिलॉजी की तीसरी किस्त है, जिसमें इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) आ चुकी हैं। ये अगली फिल्म 1940 के दशक में विभाजन से पहले वाले बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है, खासतौर पर डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर फोकस करती है। अग्निहोत्री ने इन घटनाओं को “हिंदुओं का नरसंहार” बताया है और इस फिल्म के ज़रिए वो भारतीय इतिहास के इस अनदेखे हिस्से को सामने लाना चाहते हैं।

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। शूटिंग के दौरान कई मुश्किलें आईं, खासकर सुरक्षा को लेकर, जिसकी वजह से कोलकाता की बजाय मुंबई में फिल्माया गया। बावजूद इसके, विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने ये प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है और अब ये अहम कहानी पूरे देश के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं।

कुछ महीने पहले मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था, जिसमें वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का डर पैदा कर देने वाला फर्स्ट लुक दिखाया गया था। वो एक सुनसान कॉरिडोर में सफेद दाढ़ी और थके-हारे लुक में चलते नजर आते हैं और जली हुई ज़ुबान से संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हैं।

‘द दिल्ली फाइल्स’ (The Delhi Files) को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा पेश की गई है और विवेक की ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ शामिल हैं।

पढ़ें :- Video-राम चरण की 'द इंडिया हाउस' के सेट पर फटी पानी की टंकी, आई बाढ़ सेट पर सब कुछ तहस-नहस

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...