HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 200MP पेरिस्कोप कैमरा लेंस वाला Vivo स्मार्टफोन 14 अक्टूबर हो रहा लॉन्च; चेक करें डिटेल्स

200MP पेरिस्कोप कैमरा लेंस वाला Vivo स्मार्टफोन 14 अक्टूबर हो रहा लॉन्च; चेक करें डिटेल्स

Vivo X200 Series Specs, Launch Date: वीवो अपनी Vivo X200 सीरीज को घरेलू मार्केट यानी चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए फोन- Vivo X200 Pro और X200 Pro mini पेश करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Vivo X200 Pro के कैमरा की खूबियों का खुलासा कर दिया है। यह फोन 200MP पेरिस्कोप कैमरा लेंस के साथ आने वाला है। आइये, नई सीरीज सीरीज के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo X200 Series Specs, Launch Date: वीवो अपनी Vivo X200 सीरीज को घरेलू मार्केट यानी चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए फोन- Vivo X200 Pro और X200 Pro mini पेश करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Vivo X200 Pro के कैमरा की खूबियों का खुलासा कर दिया है। यह फोन 200MP पेरिस्कोप कैमरा लेंस के साथ आने वाला है। आइये, नई सीरीज सीरीज के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- 200MP कैमरे वाला Vivo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; जानें- कितनी है कीमत

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट जिया जिंगडॉन्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Vivo X200 Pro और X200 Pro mini के डिजाइन और कैमरा सैंपल शेयर किए हैं। जिससे पता चलता है कि वीवो के नए फोन फ्लैट डिजाइन के साथ आएंगे, जिन्हें कंपनी ने इसे फुल डेप्थ माइक्रो क्वार्ड्रूपल डिजाइन नाम दिया है। फोन को MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा, जो AI फीचर्स को सपोर्ट करेगा। Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro mini स्मार्टफोन में 1/1.28-इंच का SonyLYT-818 सेंसर के साथ आने वाला है, जिसके साथ Vivo V3+ इमेजिंग चिप दी जाएगी।

X200 Pro में 200MP पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, जो 85mm तक के फोकल लेंथ और f/2.67 अपर्चर सपोर्ट करता है। वहीं, X200 Pro mini में 70mm फोकल लेंथ और f/2.57 अपर्चर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन में लेटेस्ट एक्सपोजर कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी है, जो 4K बैकलिट मूवी पोर्टेट वीडियो केपेबिलिटी सपोर्ट करता है। यह 135mm पोर्टेट मोड लेंस सपोर्ट करता है। रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग फोन में सेमी-सॉलिड बैटरी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जो नए फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...