Leaked prices of Vivo T3 Ultra: वीवो ने इंडियन मार्केट में अपनी T3 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5G को उतारने की तैयारी में है। इस फोन को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमतें लीक हो गयी हैं। यह T3 सीरीज का पांचवा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले इस लाइनअप Vivo T3 Pro 5G, Vivo T3, Vivo T3x और Vivo T3 Lite पेश किए जा चुके हैं।
Leaked prices of Vivo T3 Ultra: वीवो ने इंडियन मार्केट में अपनी T3 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5G को उतारने की तैयारी में है। इस फोन को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमतें लीक हो गयी हैं। यह T3 सीरीज का पांचवा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले इस लाइनअप Vivo T3 Pro 5G, Vivo T3, Vivo T3x और Vivo T3 Lite पेश किए जा चुके हैं।
लीक्स के अनुसार, इंडियन मार्केट में Vivo T3 Ultra 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये हो सकती है। वीवो इस स्मार्टफोन को Lunar gray और Frost green कलर में लॉन्च ऑफर के तहत 3 हजार रुपये तक डिस्काउंट के साथ उतारा जा सकता है। जिसके बाद फोन के बेस मॉडल को 27, 999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Vivo T3 Ultra 5G के संभावित स्पेक्स
Vivo T3 Ultra को 6.77 इंच की फुल एचडी रेजोल्यूशन वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। अपकमिंग वीवो फोन में 4nm टेक्नोलॉजी वाला डाइमेंसिटी 9200प्लस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है। यह डिवाइस रियर में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा लेंस 50MP का सोनी सेंसर और 8MP का सेकंडरी कैमरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी 16MP का सेल्फी शूटर कैमरा दे सकती है। नए स्मार्टफोन में 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिल सकती है।