1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Vivo T4 Lite 5G के मेन स्पेक्स और प्राइस का खुलासा, स्मार्टफोन 24 जून को भारत में होगा लॉन्च

Vivo T4 Lite 5G के मेन स्पेक्स और प्राइस का खुलासा, स्मार्टफोन 24 जून को भारत में होगा लॉन्च

Vivo T4 Lite 5G Main Specs and Price: वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G के लिए माइक्रोसाइट हाल ही में फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई थी। जिसके बाद इस फोन के भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जतायी जा रही थी। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने नए बजट सेगमेंट के फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo T4 Lite 5G Main Specs and Price: वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G के लिए माइक्रोसाइट हाल ही में फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई थी। जिसके बाद इस फोन के भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जतायी जा रही थी। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने नए बजट सेगमेंट के फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

वीवो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन 24 जून को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन के कुछ मुख्य विवरण फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट के ज़रिए भी सामने आए हैं। स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी होगी। डिवाइस बॉक्स में चार्जर के साथ आएगी। कहा जाता है कि यह 70+ घंटे तक म्यूज़िक सुनने, 22+ घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग, 17+ घंटे तक ब्राउज़िंग रील और 9+ घंटे तक गेमिंग करने की सुविधा देता है।

इसमें 17.13 सेमी डिस्प्ले होगा जो हाई ब्राइटनेस मोड में 1000 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह TUV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित होगा। 8/256GB स्टोरेज वैरिएंट 433K+ AnTuTu स्कोर के साथ आने का पता चला है। यह डुअल 5G सिम सपोर्ट और 2TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आने का पता चला है।फोन के भारत में INR 10,000 प्राइस सेगमेंट के तहत आने का पता चला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...