HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 50MP ZEISS OIS मेन कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुई Vivo V40 Series; चेक करें सभी स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

50MP ZEISS OIS मेन कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुई Vivo V40 Series; चेक करें सभी स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

Vivo V40 Series Specs and Sales Details: वीवो ने भारत में अपनी Vivo V40 Series लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो फोन- Vivo V40 और Vivo V40 Pro मार्केट में उतारे हैं। दोनों ही फोन को 50MP ZEISS Group सेल्फी कैमरा 92 डिग्री वाइड एंगल शॉट के साथ लाया गया है। साथ ही, दोनों फोन 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं। आइए जल्दी से Vivo V40 Series के स्मार्टफोंस के स्पेक्स और प्राइस पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo V40 Series Specs and Price Details: वीवो ने भारत में अपनी Vivo V40 Series लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो फोन- Vivo V40 और Vivo V40 Pro मार्केट में उतारे हैं। दोनों ही फोन को 50MP ZEISS Group सेल्फी कैमरा 92 डिग्री वाइड एंगल शॉट के साथ लाया गया है। साथ ही, दोनों फोन 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं। आइए जल्दी से Vivo V40 Series के स्मार्टफोंस के स्पेक्स और प्राइस पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- व्हाट्सएप ने लॉन्च किए नए फीचर्स, व्यवसायों के लिए संवाद हुआ और आसान

Vivo V40 के स्पेक्स

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर

डिस्प्ले: 6.78 इंच एमोलेड, 2800 × 1260 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले

रैम और स्टोरेज: 8GB RAM+128GB, 8GB RAM+256GB और 12GB RAM+512GB स्टोरेज

पढ़ें :- iPhone 16 Series की बुकिंग आज से शुरू; जानिए कब-कहां और कैसे कर पाएंगे प्री-ऑर्डर

कैमरा: 50MP मेन+50MP वाइड एंगल और 50MP फ्रंट कैमरा

बैटरी: 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

कलर ऑप्शन: टाइटेनियम ग्रे, लोटस पर्पल और गैंगेज ब्लू

Vivo V40 Pro के स्पेक्स

प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर

पढ़ें :- Mobile Tariff Hike Again: फिर महंगे होंगे मोबाइल फोन रिचार्ज! TRAI के एक्शन पर टेलीकॉम कंपनियां ले सकती हैं बड़ा फैसला

डिस्प्ले: 6.78 इंच एमोलेड, 2800 × 1260 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले

रैम और स्टोरेज: 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज

कैमरा: 50MP मेन+50MP वाइड एंगल+50MP टेलीफोटो और 50MP फ्रंट कैमरा

बैटरी: 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

कलर ऑप्शन: टाइटेनियम ग्रे और गैंजेस ब्लू

Vivo V40 व Vivo V40 Pro की प्राइस डिटेल्स

पढ़ें :- iPhone 16 First Sale in India: भारत में एपल स्टोर्स पर कब उपलब्ध होगा आईफोन 16? जानिए प्राइस-प्रीऑर्डर व फर्स्ट सेल की डिटेल

Vivo V40 के 8GB RAM +128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये, 8GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। Vivo V40 Pro की बात करें तो इसके 8GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...