HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Vivo का नया फोन Satellite कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ करेगा एंट्री, कई खास फीचर्स होंगे मौजूद

Vivo का नया फोन Satellite कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ करेगा एंट्री, कई खास फीचर्स होंगे मौजूद

Vivo X100 Ultra : चीनी टेक ब्रांड वीवो ने घरेलू मार्केट में Vivo X100 और Vivo X100 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जिसके बाद अब कंपनी Vivo X100 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गयी है। इसी बीच सामने आयी ताजा जानकारी के मुताबिक, Vivo X100 Pro+ का नाम बदलकर Vivo X100 Ultra कर दिया गया है। जिसे इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo X100 Ultra : चीनी टेक ब्रांड वीवो ने घरेलू मार्केट में Vivo X100 और Vivo X100 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जिसके बाद अब कंपनी Vivo X100 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गयी है। इसी बीच सामने आयी ताजा जानकारी के मुताबिक, Vivo X100 Pro+ का नाम बदलकर Vivo X100 Ultra कर दिया गया है। जिसे इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

पढ़ें :- 200 MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ वीवो का धाकड़ फोन लॉन्च; चेक करें कीमत व स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स की माने तो Vivo X100 Ultra को कंपनी सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ ला सकती है। डिवाइस में दो-तरफा सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट होगा। सैटेलाइट कनेक्टिविटी यूजर्स बिना नेटवर्क वाले इलाके जैसे जंगलों, रेगिस्तानों, महासागरों या पहाड़ों जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में कम्युनिकेशन सिग्नल से कनेक्ट होने देता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की सुविधा होगी।

Vivo X100 Ultra में वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP LYT-900 मेन कैमरा मिल सकता है। फोन के कैमरा सेटअप में एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक टेलीफोटो कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसके 200x डिजिटल जूम तक और 100mm की फोकल लंबाई के साथ 200MP रिजॉल्यूशन को पेश किया जा सकता है। बता दें कि Vivo X100 Ultra और X100s सीरीज मई में चीन में लॉन्च हो सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...