HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video- ‘जो भी मुसलमान घर वापसी करेगा, उसे हर महीने मिलेंगे तीन हजार रुपए ‘

Video- ‘जो भी मुसलमान घर वापसी करेगा, उसे हर महीने मिलेंगे तीन हजार रुपए ‘

धर्म परिवर्तन (Religion Change) कर  वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर (Wasim Rizvi alias Jitendra Narayan Singh Sengar)  बने पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने अब मुसलमानों से घर वापसी करने की खुली अपील कर दी है। उन्होंने धर्म परिवर्तन (Religion Change) करने वाले मुसलमानों को हर महीने तीन हजार रुपए देने का ऐलान भी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। धर्म परिवर्तन (Religion Change) कर  वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर (Wasim Rizvi alias Jitendra Narayan Singh Sengar)  बने पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने अब मुसलमानों से घर वापसी करने की खुली अपील कर दी है। उन्होंने धर्म परिवर्तन (Religion Change) करने वाले मुसलमानों को हर महीने तीन हजार रुपए देने का ऐलान भी किया है। उन्होंने मंगलवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान भी किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम से सनातन धर्म (Sanatan Dharma) अपनाने वालों को तीन हजार रुपए महीना देने के साथ ही उन्हें कारोबार दिलाने में भी मदद की जाएगी।

पढ़ें :- OYO के इस विज्ञापन पर छिड़ा विवाद, लोग बोले- सनातन धर्म की भावनाओं के खिलाफ

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर (Wasim Rizvi alias Jitendra Narayan Singh Sengar)  ने कहा कि आज संगम स्नान कर बड़ी खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पवित्र भूमि से पूरे देश के मुसलमानों से अनुरोध करता हूं कि वे सनातन धर्म (Sanatan Dharma)  में घर वापसी के संदर्भ में विचार करें। कहा कि मैं अपने मित्रों के माध्यम से एक ऐसा संगठन तैयार कर रहा हूं जो हमारे संगठन के माध्यम से जो मुस्लिम परिवार सनातन धर्म में घर वापसी करेगा, उसे तीन हजार रुपए हर महीने देंगे। ये तीन हजार रुपए तब तक देंगे, जब तक वे पूरी तरह से सनातन धर्म में सेटल्ड न हो जाएं। जो लोग कारोबार करना चाहेंगे, उन्हें कारोबार में मदद करेंगे।

पढ़ें :- महाकुंभ में रशियन गर्ल और अघोरी बाबा के दिल में जली प्यार की चिंगारी, दोनों ने रचाई शादी, लव स्टोरी वायरल

उन्होंने कहा कि आपको कट्टरपंथी और जेहादी मानसिकता से बाहर निकलना पड़ेगा। अपनी खुशी से सनातन धर्म में घर वापसी कीजिए। सनातन धर्म आपका स्वागत करता है। वसीम रिजवी ने 3 साल पहले इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था। धर्म बदलने के बाद उन्होंने अपना नाम भी वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Wasim Rizvi to Jitendra Narayan Singh Tyagi) रख लिया था। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि (Mahamandaleshwar Narasimha Nand Giri of Juna Akhada) ने उन्हें सनातन धर्म ग्रहण कराया था और नया नाम दिया था।

उन्होंने तब सनातन धर्म (Sanatan Dharma) अपनाते हुए कहा था कि यह दुनिया का सबसे पुराना धर्म है। वसीम रिजवी के सनातन धर्म (Sanatan Dharma)  ग्रहण करने के बाद उनका शुद्धिकरण किया गया था। हवन-यज्ञ भी किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...