1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा चुनाव में नहीं जमा कराना होगा असलहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शस्त्र लाइसेंस धारकों को दी बड़ी राहत

लोकसभा चुनाव में नहीं जमा कराना होगा असलहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शस्त्र लाइसेंस धारकों को दी बड़ी राहत

Allahabad High Court: यूपी (UP) के असलहा धारकों के लिए के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का सोमवार को बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने असलहा धारकों (Arms License Holders) को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा कि जनरल ऑर्डर के जरिए चुनाव के समय प्रशासन सबके असलहा जमा नहीं कराया जा सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Allahabad High Court: यूपी (UP) के असलहा धारकों के लिए के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का सोमवार को बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने असलहा धारकों (Arms License Holders) को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा कि जनरल ऑर्डर के जरिए चुनाव के समय प्रशासन सबके असलहा जमा नहीं कराया जा सकता है। हाईकोर्ट ने इसको लेकर पूर्व के फैसलों का भी उल्लेख किया है। चुनाव के दौरान सामान्य तौर पर एक आदेश के जरिए प्रशासन सबके असलहे जमा करा लेता था। कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद इस मामले में स्पष्ट आदेश दिया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

केवल उन्हीं के असलहा जमा कराएगा, जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court)  ने यह आदेश रविशंकर तिवारी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन केवल उन्हीं के असलहा जमा कराएगा, जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) बनाकर उस व्यक्ति से शस्त्र जमा कराने के लिए कहा जा सकता है। बता दें कि चुनाव नजदीक आते ही शस्त्रधारकों से असलहा जमा कराने होते हैं।

डीएम की अध्यक्षता में बनेगी स्क्रीनिंग कमेटी

याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य में सुरक्षा उपाय को आधार बनाकर लोगों से असलहा जमा करने के लिए नहीं कहा जा सकता है। हालांकि कोर्ट ने आदेश में कहा कि अगर किसी शस्त्रधारक से कानून व्यवस्था को लेकर खतरा हो तो उसके लाइसेंस जमा कराया जा सकता है, लेकिन इसको लेकर स्क्रीनिंग कमेटी को उसे भी असलहा जमा कराने की वजह बतानी होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की अगुवाई डीएम करेंगे, जिसमें एसपी, एडीएम एएसपी सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...