1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, भांगड़ा स्टार बलविंदर सफरी ने दुनिया को कहा लाविदा

इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, भांगड़ा स्टार बलविंदर सफरी ने दुनिया को कहा लाविदा

यूके बेस्ड पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी (Balwinder Safri) का मंगलवार को निधन हो गया है. दरअसल, कुछ दिनों से सिंगर अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन घर आने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. बलविंदर सफरी 63 साल के थे. दिवंगत सिंगर को 'भांगड़ा स्टार' के नाम से जाना जाता था. इन्होंने कई हिट गाने दिए.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: यूके बेस्ड पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी (Balwinder Safri) का मंगलवार को निधन हो गया है. दरअसल, कुछ दिनों से सिंगर अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन घर आने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. बलविंदर सफरी 63 साल के थे. दिवंगत सिंगर को ‘भांगड़ा स्टार’ के नाम से जाना जाता था. इन्होंने कई हिट गाने दिए.

पढ़ें :- 'Pushpa Pushpa' song release : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' हुआ रिलीज

इनमें ‘ओ छन मेरे मखना’, ‘पाओ भांगड़ा’, ‘गल सुन कुड़िए’ और ‘नचदिनू’ जैसे पॉपुलर हिट सॉन्ग्स शामिल हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में बलविंदर सफरी के जाने से शोक की लहर दौड़ गई है. दिलजीत दोसांझ, गुरु रंधावा, गुरदास मान और नीरू बाजवा ने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की है. ANI के मुताबिक, बलविंदर सफरी को Wolverhampton के न्यू क्रॉस अस्पताल में भर्ती किया हुआ था.

अप्रैल 2022 में इन्हें दिल से जुड़ी समस्याओं की शिकायत हुई थी. इनकी तीन बायपास सर्जरी भी हो चुकी थीं. इसके बाद ब्रेन डैमेज होने के चलते यह कोमा में चले गए थे. करीब 86 दिन अस्पताल में बिताने के बाद बलविंदर सफरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था. वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. गुरु रंधावा ने सिंगर बलविंदर सफरी को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट में लिखा, “हम आपका म्यूजिक चेरिश करेंगे. आपने जो पंजाबी म्यूजिक में योगदान दिया है, वह अद्भुत रहा है. आपकी आत्मा को शांति मिले. अलविदा सर बलविंदर सफरी.”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...