HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of honey and aloe vera gel: स्किन के लिए क्या है अधिक बेहतर एलोवेरा जेल या फिर शहद

Benefits of honey and aloe vera gel: स्किन के लिए क्या है अधिक बेहतर एलोवेरा जेल या फिर शहद

कई महिलाएं अपने स्किन केयर प्रोडक्टों में एलोवेरा जेल या शहद का इ स्तेमाल करती हैं। एलोवेरा जेल और शहद दोनो ही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन अगर किसी एक प्रोडक्ट के फायदे के बारे में बात करें तो इनमें से कौन अधिक बेहतर है तो शहद मुहांसों को रोकने में हेल्प करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of honey and aloe vera gel: कई महिलाएं अपने स्किन केयर प्रोडक्टों में एलोवेरा जेल या शहद का इ स्तेमाल करती हैं। एलोवेरा जेल और शहद दोनो ही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन अगर किसी एक प्रोडक्ट के फायदे के बारे में बात करें तो इनमें से कौन अधिक बेहतर है तो शहद मुहांसों को रोकने में हेल्प करता है। स्किन को पोषण पहुंचाने में मदद करता है।अगर किसी को सनबर्न या फिर घाव है तो शहद फायदा करता है।

पढ़ें :- Beautiful lip: ठंड के मौसम में रुखे, फटे होठों पर लगाएं इन चीजों से बने स्क्रब, बनेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत

एलोवेरा में अमीनो एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पायी जाता है। जो स्किन को आराम पहुंचाने में हेल्प करता है। यह दर्द और सूजन को कम करता है और समय से पहले बुढापा आने से रोकता है।

अगर ड्राई स्किन की प्रॉब्लम है तो शहद या एलोवेरा दोनो ही फायदेमंद हो सकता है। शहद से स्किन को नमी देता है औऱ ड्राईनेस को कम करता है। स्किन की रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करता है।ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन ऑयली होती है, अगर वो शहद लगाएं तो उनका चेहरा ज्‍यादा ऑयली और ग्रीसी द‍िख सकता है।

वहीं एलोवेरा लाइटवेट होता है और पोर्स को बंद होने बचाता है। अगर आपकी स्‍क‍िन कॉम्‍ब‍िनेशन स्‍क‍िन की कैटगरी में आती है तो आपको शहद को चुनना चाह‍िए। एलोवेरा ड्राई और ऑयली स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद होता है। अगर आपकी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है तो आपको चेहरे पर शहद लगाना चाह‍िए। एलोवेरा लगाने से आपको चेहरे पर झुनझुनहट या सनसनी का एहसास करा सकता है।

पढ़ें :- Skin Care: कहीं आप पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नहीं कर रही झंडूबाम लगाने की गलती
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...