HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. कैप्सूल वार्डरोब क्या होती है, कैसे कम बजट में ऐसे पाएं स्टाईलिश लुक

कैप्सूल वार्डरोब क्या होती है, कैसे कम बजट में ऐसे पाएं स्टाईलिश लुक

आज कल कैप्सूल वार्डरोब का पसंद किया जा रहा है। कैप्सूल वार्डरोब में सिर्फ वही चीजे शामिल होती है जो बहुत जरुरी हो और जिसे हर ओकेजन में इस्तेमाल किया जा सके।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज कल कैप्सूल वार्डरोब का पसंद किया जा रहा है। कैप्सूल वार्डरोब में सिर्फ वही चीजे शामिल होती है जो बहुत जरुरी हो और जिसे हर ओकेजन में इस्तेमाल किया जा सके।

पढ़ें :- Side effects of Bun: हमेशा बालों में जुड़ा बांधे रहने की आदत की वजह से आपको हो सकती हैं ये दिक्कतें

बड़े शहरों में जगह की कमी की वजह से आजकल यह काफी फेमस है। कैप्सूल वार्डरोब की वजह से कम बजट में स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। वार्डरोब में एक सफेद कुर्ता, एक जींस, एक ब्लैक या डार्क ब्लू जैकेट, कुछ रंगो के शर्ट और स्कर्ट और एक लेदर जैकेट होना जरुरी है। इन्हे आप अपने फैशन सेंस और जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है।

वार्डरोब में कुछ अच्छे और नेचुरल रंगों के टी शर्ट और टॉप जैसे ब्लैक, ग्रे और वाइटकलर के कपड़े अपने वार्डरोब में जरुर रखें। क्रिस्प वाइट शर्ट अपने वार्डरोब में होनी चाहिए। ये डे नाइट आउटिंग से लेकर ऑफिस लुक के लिए भी परफेक्ट रहते है।एक क्लासिक डाउन बटन शर्ट आप ऑफिस लुक के लिए रख सकते हैं। कैजुअल लुक के लिए आप इसे डेनिम के साथ पेयर कर सकते हैं।

इसके अलावा एक अच्छी फिटिंग वाली ब्लैक जींस अपने वार्डरोब में जरुर रखें। कॉटन या फिर लिनेन की ढीली पैंट भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा डेनिम जैकेट आप हर मौसम में टी शर्ट, शर्ट या फिर टॉप के साथ स्टाइल कर सकते है।

इसके अलावा आपकी वार्डरोब में एक छोटी वन पीस ड्रेस जरूर रखें। दिन के समय आप इसे एक्सेसरीज की मदद से स्टाइल कर सकती हैं। नी लेंथ ड्रेस हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है इसे आप ऑफिस के कैजुअल लुक के अलावा पार्टी के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ही गर्मियों के लिए एक आरामदायक मैक्सी ड्रेस अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन

आप अपने वार्डरोब में हर ओकेजन पर कैरी किए जाने वाले एक्सेसरीज को जरूर शामिल करें। स्टेटमेंट नेकलेस और जूती आप कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...