HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. What to do if you get cut on threading: थ्रेडिंग कराते समय अगर कट लग जाए तो क्या करें

What to do if you get cut on threading: थ्रेडिंग कराते समय अगर कट लग जाए तो क्या करें

चेहरे को खूबसूरत बनाने में आईब्रो का बहुत अहम रोल है।जिसकी वजह से महिलाएं अपनी आइब्रो को समय समय पर सेट कराती रहती है। कई बार आईब्रो बनवाते समय कट लग जाता है, जिसकी वजह से जलन और छर छराहट जैसी होने लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

What to do if you get cut on threading:  चेहरे को खूबसूरत बनाने में आईब्रो का बहुत अहम रोल है।जिसकी वजह से महिलाएं अपनी आइब्रो को समय समय पर सेट कराती रहती है। कई बार आईब्रो बनवाते समय कट लग जाता है, जिसकी वजह से जलन और छर छराहट जैसी होने लगती है।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

कई बार तो सूजन भी आ जाती है। अगर थ्रेडिंग कराते समय कट लग जाए तो आप कटे पर एलोवेरा जेल लगा लें। एलोवेरा जेल से जलन कम हो होगी और स्किन को ठंडक और आराम मिलेगा। साथ ही कट की वजह से लाल स्किन ठीक होगी और सूजन कम होती है।

आइब्रो बनवाते समय कट लगने पर कट वाली जगह पर खीरे का एक स्लाइस लगा सकती है। ऐसा करने से दर्द में भी आराम मिलेगा। थ्रेडिंग के दौरान बालों को जड़ से निकाला जाता है जिसकी वजह से यह स्किन पोर्स को खोल देता है।

इसलिए बर्फ को रगड़ लें। ऐसा करने से पोर भी बंद हो जाएंगे और सूजन और लालपन भी कम होगा। अगर थ्रेडिंग के दौरान कट नहीं भी लगा है तो भी बर्फ की सिकाई जरुर करें।टी बैग का इस्तेमल करने के बाद बचाकर रख लें। उन्हें फ्रिज में रखें। तुरंत राहत के लिए सूजी हुई, लाल त्वचा पर टी बैग रखें। चाय में मौजूद टैनिक एसिड और थियोब्रोमाइन दर्द से राहत देते हैं।

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...