भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखेंगे। दरअसल, रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, जिसके कारण बुमराह कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखेंगे। दरअसल, रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, जिसके कारण बुमराह कप्तानी करते हुए दिखेंगे। वहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं।
हालांकि, इन सबके बीच जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। इसके बाद से वो इंजरी और सर्जरी के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। फैंस उन्हें मैदान में देखना चाहते थे।
बुमराह से शमी की फिटनेस पर अपडेट पूछा गया तो उन्होंने कहा, शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और इस टीम का बहुत अहम हिस्सा हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैनेजमेंट उनके ऊपर नजर गड़ाए हुए है, उम्मीद करते हैं कि चीजें ठीक रहें और हो सकता है आप उन्हें ऑस्ट्रेलिया में देख पाएं।
फैंस कर रहे हैं शमी का इंतजार
बता दें कि, मोहम्मद शमी का फैंस ग्राउंड में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फैंस को उम्मीद है कि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शमी जरूर खेलते हुए दिखेंगे।