HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. जो वादा किया है….निभाना पड़ेगा…इसलिए लिया ये बड़ा फैसला

जो वादा किया है….निभाना पड़ेगा…इसलिए लिया ये बड़ा फैसला

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने जो वादा किसानों से किया था उसे अब निभाने की तैयारियां हो रही है और इसके चलते ही सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला है सौ प्रतिशत तुअर दाल खरीदी का।

By Shital Kumar 
Updated Date

बाज़ार में तुअर यानी अरहर दाल की मांग हमेशा बनी रहती है। इसलिए इसकी खेती से किसानों को अच्छा मुनाफ़ा मिलता है। केंद्र सरकार भी इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों से सौ प्रतिशत ख़रीद का वायदा किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तुअर दाल किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने खरीफ वर्ष 2024 में तुअर उत्पादक 43 जिलों के रजिस्टर्ड किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹7550 पर मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा ख़रीद करने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर

रिपोर्ट के मुताबिक़ राज्य सरकार ने 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन तुअर दाल खरीदी का टारगेट तय किया है। तुअर की खरीद नैफेड के ई-समृद्धि पोर्टल और एनसीसीएफ के संयुक्ति पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड किसानों से भी की जाती है। केंद्र केंद्रीय नोडल एजेंसियों नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से किसानों से 100% तुअर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। दलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार ने खरीद वर्ष 2024-25 के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत तुअर, उड़द और मसूर के पूरे उत्पादन की खरीद को मंजूरी दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...