1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp यूजर्स को हर महीने देने पड़ेंगे 130 रुपये, वरना पुराने मैसेज हो जाएंगे डिलीट!

WhatsApp यूजर्स को हर महीने देने पड़ेंगे 130 रुपये, वरना पुराने मैसेज हो जाएंगे डिलीट!

Whatsapp Free Cloud Storage: वॉट्सऐप (WhatsApp) पर जून 2024 से फ्री क्लाउड स्टोरेज की फ्री सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद पुराने मैसेज का बैकअप नहीं मिलेगा। यानी वॉट्सऐप लॉगिन (Whatsapp Login) करने पर पुराने सभी मैसेज नहीं दिखेंगे। वहीं, वॉट्सऐप चैट बैकअप (WhatsApp Chat backup) के लिए यूजर्स को अब हर महीने 130 रुपये चार्ज देना होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Whatsapp Free Cloud Storage: वॉट्सऐप (WhatsApp) पर जून 2024 से फ्री क्लाउड स्टोरेज की फ्री सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद पुराने मैसेज का बैकअप नहीं मिलेगा। यानी वॉट्सऐप लॉगिन (Whatsapp Login) करने पर पुराने सभी मैसेज नहीं दिखेंगे। वहीं, वॉट्सऐप चैट बैकअप (WhatsApp Chat backup) के लिए यूजर्स को अब हर महीने 130 रुपये चार्ज देना होगा।

पढ़ें :- Oppo A6V और Oppo A6i+ इस दिन होंगे लॉन्च, चेक करें- स्पेक्स और कलर ऑप्शन

दरअसल, वॉट्सऐप पर अब तक फ्री गूगल ड्राइव चैट बैकअप (WhatsApp Chat backup) मिलता था, लेकिन गूगल ने वॉट्सऐप चैट के लिए अलग से ड्राइव बैकअप (Drive Backup) देने से माना कर दिया है। ऐसे में एंड्रॉइड डिवाइस यूजर्स (Android device users) को कुल 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज बैकअप मिलेगा, उसी में जीमेल, ड्राइव और वॉट्सऐप चैटबैकअप ऑफर किया जाएगा।

ऐसे में यूजर्स को वॉट्सऐप चैट बैकअप (WhatsApp Chat backup) के एक्स्ट्रा स्पेस के लिए 15 जीबी के साथ-साथ से क्लाउड स्टोरेज लेना होगा। जिसके लिए हर महीने 130 रुपये देने पड़ेंगे। गूगल ड्राइव के लिए नियमों में बदलाव जून 2024 तक प्रभावी हो सकते हैं। हालांकि, नए नियम के लागू होने से 30 दिन पहले हर एक यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर सूचित किया जाएगा।

नए बदलाव को वॉट्सऐप बीटा अपडेट के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। माना या भी जा रहा है कि वॉट्सऐप की ओर से गूगल बैकअप के तौर पर मल्टी मीडिया फाइल जैसे फोटो और वीडियो को हटाया जा सकता है, जबकि टेक्स्ट का क्लाउड स्टोरेज मिल है। इससे कम क्लाउड स्टोरेज में काम हो जाएगा।

पढ़ें :- India Internet Users 2025 : भारत के गांवों में शहरों से ज्यादा बढ़ा शॉर्ट्स का क्रेज, इंटरनेट यूजर्स की संख्या 95 करोड़ पार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...